पारशिवनी : पारशिवनी तालुक के राजस्व विभाग के तहसीलदार प्रशांत सागडे और पुलिस विभाग के पोलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने रविवार पेंढरी गाव से सुवरधारा मार्ग पर शिवार में में अवैध रूप से रेत ले जा रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी के नाम चंद्रशेखर फूलचंद कालसर्पे और अश्वजीत प्रभु लांजेवार, दोनों निंबा, पारशिवनी के हैं. राजस्व और पुलिस विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है, उन्होंने एक ट्रैक्टर को आते देखा। उन्होंने ट्रैक्टर को रोका और तलाशी ली। उनकी ट्रॉली में एक ब्रास रेत मिली और दस्तावेजों की जाँच की गई। जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि यह बिना रायल्टी के रेत का परिवहन हो रहा था, जिस आधार पर आरोपी चंद्रशेखर कालसर्पे और अश्वजीत लांजेवार को हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया ट्रैक्टर को जब्त . कर कार्यवाही कि गई इस संयुक्त कार्यवाही मे राजस्व विभाग के पटवारी कृष्णा माने, देवाशीष देशमुख, गणेश चव्हाण और पुलिस विभाग के पुलिस कांस्टेबल मुदस्सर जमाल, महेश फुलझेले, प्रमोद कोठे की टीम ने सफलतापूर्वक कार्यवाही को अंजाम दिया.