बजट में सभी वर्गो को महत्व : अश्विन मेहाड़िया

इस वर्ष संतुलन वाला बजट: एन.वी.सी.सी.

नागपूर :- दि. 1 फरवरी 2023 को केन्द्रीय वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के लिये भारत सरकार का डिजीटल युनियन बजट पेश किया। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये चेंबर के अध्यक्ष अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने कहा कि चेंबर द्वारा सदैव ही कर व्यवस्था के सरलीकरण की मांग की जाती रही है। इस बार के बजट में  वित्तमंत्री ने सामान्य आयकर के अनुपालन में शिकायत निवारण व्यवस्था हेतु बड़ी घोषणाएं की है। साथ ही उन्होंने नई कर प्रणाली द्वारा आम जनमानस के साथ व्यापारी समुदाय को राहत देने वाली घोषणांए भी की है। हालांकि कानून में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए है किंतु करों दर में बदलाव करते हुये रू. 7 लाख तक वार्षिक आय पूर्णतः करमुक्त रखा है, जिसका छोटे व मझोले व्यपारियों को इसका लाभ होगा। वित्तमंत्री ने अन्य प्रमुख व्यापार क्षेत्र जैसेः- टुरिज्म, कृषिक्षेत्र, स्टार्टअॅप, डायमंद आदि में संतुलित दृष्टिकोण अपनाते हुए बजट प्रस्तुत किया है।  अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने कहा कि हमें आशा है इस बार के बजट से अर्थव्यवस्था के विकास में सहायक होगा।

चेंबर के चेअरमेन अर्जुनदास आहुजा ने कहा कि इस बार का बजट संतुलित दुष्टिकोण वाला है। चेंबर द्वारा लंबे समय से व्यक्तिगत आयकर की दरों में कम करने की मांग स्वीकार करते हुये वित्तमंत्री ने इस बार के केेन्द्रीय बजट में आयकर की विभिन्न दरों में कम किया है। साथ ही डैडम् क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु सकारात्मक घोषणांए की गई है जिससे डैडम् क्षेत्र को करों के अनुपालन अधिक लाभकारी होगीं। कपड़ा, खिलौने, सायकल पर कस्टम ड्युटी करने का कदम स्वागत योग्य है इससे इस क्षेत्र से जुड़े हुये व्यवसायियों एवं ग्राहको लाभ मिलेगा।

यह जानकारी चेंबर के उपाध्यक्ष फारूकभाई अकबानी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कररुपाने सर्वाधिक महसूल देणाऱ्या महाराष्ट्रासह मुंबईच्या तोंडाला पाने पुसली - अजित पवार

Thu Feb 2 , 2023
आगामी निवडणुका डोळ्यासमोर ठेऊन ‘चुनावी जुमला’ असलेला अर्थसंकल्प ‘वेलफेअर स्टेट’ची संकल्पना मोडीत काढणारा अर्थसंकल्प ‘अमृत काळ’चे वेस्टन लावून मूळ प्रश्नांना बगल देणारा अर्थसंकल्प मुंबई – लोकसभेसह देशातील नऊ राज्यांच्या निवडणुका डोळ्यासमोर ठेऊन तयार केलेला हा फसवा आणि चुनावी जुमला असलेला अर्थसंकल्प आहे. देशातील मध्यमवर्गीयांना खुश करण्यासाठी वरकरणी प्राप्तीकराची सूट मर्यादा वाढविण्याचा दिखावा करण्यात आला आहे. प्रत्यक्षात मध्यमवर्गीयांच्या सामाजिक सुरक्षेसाठी कोणतीही […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!