सावनेर – स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल हेती (सुरला) में ‘अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिन’ मनाया गया । कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी । अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस हर वर्ष 2005 से 20 दिसम्बर को मनाया जात है। विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार वर्ण 2021 की थीम है कि कोई भी बच्चा भूखमरी का शिकार न होए । गरीबी मिटाने के लिए नये रास्ते खोजने के प्रयास तेज किये जाएं।
स्कूली विद्यार्थियों ने अनेकता में एकता की प्रतिज्ञा भी ली। हम अनेकता में एकता को कायम रखने के लिए सतत प्रयास करेंगे । मानवता का सम्मान
करेंगे | धर्म, संप्रदाय, भाषा, जाति भेद से दूर रहते हुए देश की एकता और अखंडता में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनायेंगे। स्कूली विद्यार्थियों ने मानव एकता कायम रहे पर अपने भाषण स्कूल के साथ साझा किए। भाषण स्पर्धा के अलावा ड्राइंग स्पर्धा भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन मराठी विभागाध्यक्ष श्रीमती मंजुषा सटकार ने किया। कार्यक्रम के सफलतार्थ वन्दना बारापात्रे, निवेदिता कोचे, रंजना ठाकूर एवं शुभम कारोकर ने प्रयास किया।स्कूल के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।