लेखापरीक्षा सप्ताह समारोह की शुरुआत

नागपूर :- 14 नवंबर 2022 को महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-II, महाराष्ट्र, लेखापरीक्षा भवन, सिविल लाइंस, नागपुर के कार्यालय में पूर्वाह्न 11.30 बजे लता मल्लिकार्जुन, महानिदेशक, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, नागपुर द्वारा “लेखापरीक्षा रिपोर्ट की प्रदर्शनी” के उद्घाटन के साथ हुई। लेखापरीक्षा सप्ताह का आयोजन महालेखाकार (लेखापरीक्षा), महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान और डाक एवं तार (लेखापरीक्षा), नागपुर, महानिदेशक (ओडीएफ, अंबाझरी) के कार्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

यह प्रदर्शनी दिनांक 30/11/2022 तक प्रदर्शित की जाएगी और सभी के लिए खुली रहेगी । इस प्रदर्शनी में कोई भी आ सकता है और सुशासन की दिशा में नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संस्थान के योगदान का अध्ययन करके आनंद ले सकता है । प्रदर्शनी में प्राधिकार, उद्देश्य, कार्य, अंतर्राष्ट्रीय महत्ता, ऑडिट उपकरण और तकनीक, ऑडिट के प्रकार और इसके परिणाम पर प्रकाश डाला गया है। प्रदर्शनी में सी ए जी के पोस्टर, ऑडियो विजुअल, विभिन्न रिपोर्ट प्रदर्शित किए गए हैं। नागपुर के नागरिक प्रदर्शनी पर आधारित स्लाइड संबंधी प्रश्नोत्तरी का उत्तर देकर उपहार/पुरस्कार जीत सकते हैं।

इस अवसर पर प्रवीर कुमार, महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-II, नागपुर, आर. तिरुपति वेंकटसामी, महालेखाकार (लेखापरीक्षा)-II, नागपुर, पल्लवी पी. होळकर, वरिष्ठ उप महालेखाकार, दिनेश माटे, वरिष्ठ उप महालेखाकार, नरेश कुमार मन्ने, उप महालेखाकार, बी. मनीमोझी, उप महालेखाकार, सुनीता गुनाशेखर, उप निदेशक, पी&टी, नागपुर, हरि प्रिया एस., उप महालेखाकार, महालेखाकार (ऑडिट)-I, शाखा कार्यालय मुंबई, तथा कार्यालय कार्मिक उपस्थित.थे।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

खंडनी वसुली ब्लैकमेलिंग प्रकरण से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की प्रतिमा होरही मलिन

Tue Nov 15 , 2022
विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेश धवनकर को तत्काल निलंबित करके पुलिस आयुक्त के द्वारा राष्ट्रवादी काँग्रेस ने की जाँच की माँग नागपूर :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ में चर्चित खंडनी वसूली व ब्लैकमेलिंग प्रकरण के खिलाफ आज राष्ट्रवादी युवक काँगेस के शहर जिल्हा अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने कुलगुरु को निवेदन दिया है निवेदन में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com