– जनता की सेवा और विकास कार्यको प्रथम प्राधान्य – सांसद बर्वे
– भाजप सेना के गड मे काँग्रेस की बॅटिंग
– कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साहका माहौल
रामटेक :- दस साल के संघर्ष के बाद काँग्रेसने रामटेक के गड मे सेना को हरा दिया. उमरेड मे पारवे के डबल इंजिन पर ब्रेक लगाने में माजी मंत्री सुनील केदार राजेंद्र मुळक सफल रहे. शिवसेना मे बगावत के बाद शिंदे गट मे शामिल विधायक आशिष जयस्वाल को भी रामटेक मे झटका लगा.रामटेक लोकसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस के युवा प्रत्याशी श्यामकुमार बर्वे ने महायुति के शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी राजू पारवे को भारी मतों से परास्त कर सफलता प्राप्त की है.
इस कारण रामटेक में कांग्रेस पक्ष के कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है. काँग्रेस की जित ने चार महिने मे होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए महाविकास आघाडी विशेषकर काँग्रेस के उमेदवारोका आत्मविश्वास बढा दिया है जब की महायुती के उमेदवार को अग्नीपरीक्षा से गुजरना होगा.इस उपलक्ष्य में नगर के गांधी चौक में लोगोंने इकठ्ठा होकर ढोल ताशा के साथ पटाकों की आतिषबाजी कर रंग गुलाल उड़ाया. बरवे की जितसे खुशी का माहोल दिखाई दिया.
सांसद श्याम बर्वे को मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया. इसी के साथ बर्वे के स्वागत समारंभ मे बस स्टॅन्ड से गांधी चौक तक भारी संख्या में हितचिंतक, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने बर्वे को पुष्पहार पहनाया. बर्वे ने सभी का आभार माना और सांसद प्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर खासदार बबलू बर्वे इन्होने अपने जीत का श्रेय कांग्रेस नेता सुनील केदार को दिया. इस समय काँग्रेस कमिटीके जिल्हा अध्यक्ष तथा माजी मंत्री राजेंद्र मुळक ,पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे , माजी जिल्हा परिषद अध्यक्ष रश्मी बर्वे, जिल्हा परिषद सदस्य शांता कुमरे, जिल्हा परिषद सदस्य दुधराम सव्वालाखे, पंचायत समिती सभापती मंगला निंबोने, देवेंद्र गोडबोले, विशाल बरबटे, तालुका अध्यक्ष कैलास राऊत सह आदीकी की उपस्थिती थी. संचालन व आभार प्रदर्शन दामोदर थोपटे इन्होने किया.