संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- वुई फॉर यू फाउंडेशन ने सोमवार को सर कस्तूरचंद डागा बाल सदन कामठी में बच्चों के साथ होली का पर्व उल्लास उमंग के साथ मनाया। उनके साथ होली खेल कर खुशियां बाटी। बच्चों को गाठिया बांटी गई। साथ ही घर में बने हुए हर्बल रंग, हर्बल गुलाल, मास्क, टोपी, पोंगे, इत्यादि सामग्री का वाटप किया गया।