हाॅकी बिलासपुर ने स्पर्धा के पहले दिन ही किये 21 गोल

– बालक वर्ग में हाॅकी धमतरी,रायगढ,कबीरधाम,और जांजगीरचांपा विजयी रही।

– 5वीं जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ।

राजनांदगांव :- हाॅकी छत्तीसगढ़ व जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वधान में जूनियर वर्ग की राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हेमा देशमुख महापौर नगर पालिका निगम राजनांदगांव के मुख्यआतिथ्य,रूबीना अंजूब अल्वी समाज सेवी अध्यक्षता, और फिरोज अंसारी, छत्तीसगढ़ हाॅकी के अध्यक्ष, आॅशा थाॅमस छत्तीसगढ हाॅकी संघ की कोषाध्यक्ष, नीलम जैन,, शिवनारायाण धकेता जिला हाॅकी संघ के सचिव, भुषण साॅव,, गणेश प्रसाद शर्मा, रामअवतार जोशी, रणविजय प्रताप सिंह, महेन्द्र ठाकुर,मृणाल चैबे,(अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी) अनिशा साहू सहित आयोजन समिति के सचिव अनुराज श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ हाॅकी खिलाडियों व सदस्यो की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनांए देते हुए कहा कि गौरव कि बात है राजनांदगांव खेल के लिए प्रसिद्ध है हाॅकी यहां का मुख्य खेल है जो देश भर में जाना व खेला जाता है। दृढ़ इच्छा शक्ति होने से बडे से बडे कार्य भी सफलता प्राप्त करते है राजनांदगांव हमेशा हाॅकी के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है यहां अन्य खेलो को भी यहा महत्व मिलता है हाॅकी में भी राजनांदगांव से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाडी निकल रहे है तथा आगे भी इसी तरह यहां से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी निकलते रहे एैसा मै कामना करती हूॅ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्य हज कमेटी की सदस्य समाज सेवीका रूबीना अंजुम अल्वी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से दुरूस्त क्षेत्रो में भी हाॅकी को बढावा मिल रहा है। जिससे प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। इस स्पर्धा से चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगें इस अवसर छत्तीसगढ़ हाॅकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने अपने स्वागत भाषाण में कहा कि सभी खिलाडी अपने खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर आगे बढे।

इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया गया अतिथियों ने मैदान में पहुचकर प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

संस्कारधानी एवं देश में हाॅकी के नर्सरी के नाम से पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ की खेल राजधानी राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आज से प्रारंभ हुई 5वीं जूनियर बालक/बालिकाओं की हाॅकी प्रतियोगिता 24 जून 2024 से 28 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा स्पर्धा के पहले दिन बालिका वर्ग में प्रातः से खेले गए मैच में हाॅकी रायगढ़ ने स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर को 4-1 गोलो से पराजित करते हुए विजयी अभियान प्रारंभ किया हाॅकी रायगढ के खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 9वे मिनट 27वें मिनट व 57वें मिनट कनक महेश्वरी ने 3 गोल काजल यादव ने 1 गोल वीं रायपुर की ओर से एक मात्र गोल शैली सोनी ने किया बालिका वर्ग में खेले गए आज दुसरे मैच में हाॅकी दुर्ग ने जांजगीर चांपा को 4-0 गोल से पराजित किया हाॅकी दुर्ग ने शुरूवाती समय में ही मैच के 2रे मिनट में ही गोल करते हुए मैच 1-0 गोल की बढत बनाई हुई थी हाॅकी दुर्ग ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते करते हुए हाॅकी दुर्ग की ओर से मैच के 27वंे मिनट 33वें मिनट और 47वें मिनट में गौरी देवांगन,भुमिका वर्मा ने 1-1 गोल वहीं अक्शा प्रवीन ने 2 गोल किया बालिका वर्ग में खेले गए तीसरे मैच में हाॅकी बिलासपुर ने एकतरफे मुकाबले में हाॅकी बेमेतरा को 21-0 गोलो से पराजित किया हाॅकी बिलासपुर की ओर से जन्हावी यादव ने 8 गोल मधु सिदार ने 4 गोल अंजली बंजारे, ने 3 गोल और मेमतेश्वरी लहरे डाॅली निषाद ने 2-2 और अक्षिता अहूजा, दामिनी खुसरो ने 1-1 गोल किए स्पर्धा के पहले हि हाॅकी बिलासपुर की टीम ने सर्वाधिक गोल किया है

अपरांह में खेले गए बालक वर्ग में पहला मैच हाॅकी धमतरी विरूद्ध हाॅकी बिलासपुर के मध्य खेला गया हाॅकी धमतरी ने एकतरफे मुकाबले में 11-0 गोल से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया हाॅकी धमतरी की ओर से सन्नी यादव ने 5 गोल अभिषेक और पियुष ने 2-2 गोल व आदर्शा और नमन देवांगन ने 1-1 गोल किया वहीं बिलासपुर की ओर से किसी ने एक भी गोल नही कर पाई थी बालक वर्ग के आज दुसरे मैच में हाॅकी कबीरधाम ने हाॅकी बेमेतरा को 3-1 गोल से पराजित हाॅकी कबीरधाम की ओर से शैलेन्द्र कुमार ने 2 गोल व कप्तान निलम टेकम ने 1 गोल किया वहीं हाॅकी बेमतरा की ओर एक मात्र गोल भुपेश पात्रे ने किया तीसरे खेले गए मैच में हाॅकी रायगढ़ ने हाॅकी दंतेवाडा को 7-0 गोलो से पराजित किया हाॅकी रायगढ ही ओर से अंकित कुमार ने 2 गोल मुक्ति कुजूर ने 3 गोल नीरज सिंह व आंनद मिंज ने 1-1 गोल किया आज का चैथा व उद्धाघाटन मैच जांजगीर चांपा विरूद्ध महासमुद के मध्य खेला गया दोनो ही टीमो मध्य बढा ही रोमंचकारी मैच दर्शको को देखने को मिला दोनो ही टीम हाॅकी जांजगीरचांपा ने मैच के सुरूवात में ही 13वें मिनट में सौरभ सोनवान ने गोल कर 1 गोल बढत बनाई हुई थी जिसे हाॅकी महासमुंद के चन्द्रशेखर यादव ने मैच 34वें मिनट में गोल करते हुए 1-1 गोल की बराबरी कर ली थी मैच तीसरे क्वाटर मे कोई दोनो ही टीम कोई गोल नही कर पाई लेकिन मैच के अंतिम क्षणो में जांजगीर चांपा सौरभ सोनवान के गोल से स्कोर 2-1 का रह गया और यह मैच जांजगीर चांपा ने 2-1 गोल से जीत दर्ज की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशोक मेहरा,अमित माथुर, शकिल अहमद, सचिन खोब्रागढे, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा,आशिष सिन्हा, खुशाल यादव,जितेन्द्र मेवाड रायगढ से,अभिषेक स्वर्णकर,आशोक नांगवंशी,दीपक यादव, भगवत यादव, चंदन भारद्धाज, प्रिंस भाटिया, शिवा चैबे, अजय झा, योगेश द्विवेदी, छोटे लाल,किशोर धीवर अंपायर मैनेजर,एम रवि राॅव टूर्नामेंट डायरेक्टर, मनीष,आनन्द,दुर्गेश,सहित वरिष्ठ खिलाडी उपस्थित थे।

आज के मैच

बालिका वर्ग में

हाॅकी राजनांदगांव विरूद्ध हाॅकी कबीरधाम के मध्य सुबह 08ः30 बजे

सांई राजनांदगांव विरूद्ध हाॅकी दुर्ग के मध्य 09ः45 बजे

बालक वर्ग में

हाॅकी राजनांदगांव विरूद्ध हाॅकी जांजगीर चांपा 11ः45 बजे

हाॅकी दुर्ग विरूद्ध हाॅकी धमतरी के मध्य 02ः00 बजे

हाॅकी जशपुर विरूद्ध हाॅकी कबीरधाम के मध्य 03ः15 बजे

स्पोटर्स हाॅकी अकादमी विरूद्ध हाॅकी रायगढ 04ः30 बजे से खेला जायेगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पुस्तक प्रकाशन समारोह 

Wed Jun 26 , 2024
नागपूर :-डॉ. गोविंद वर्मा पूर्व अधिष्ठाता एन. पी. के. साल्वे मेडिकल कॉलेज एवं लता मंगेशकर अस्पताल द्वारा लिखित पुस्तक का दूसरा संस्करण “हॉलिस्टिक मिलेनियम हेल्थ” एवम “सहस्थवर्षीय उत्तम स्वास्थ्य” का प्रकाशन समारोह दी. २२ जून शनिवार को नितिन गडकरी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनेक गणमान्य उपस्थित थे। नितिन गडकरी के अलावा डॉ. गोविंद […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!