हिन्दू मंदिर में हस्तपेक्ष करने का अधिकार सरकार एवं न्यायालय को नहीं ! – स्वामी परिपूर्णानंद महाराज, तेलंगणा

     हिन्दू मंदिरों की व्यवस्थापन समितियों में अन्य धर्मियों ने भी घुसपैठ की है । हिन्दू मंदिरों के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । जो निधर्मी लोग हिन्दू मंदिरों का कामकाज चलाना चाहते हैंवे ही हिन्दुओं की देवीदेवताओं को ‘सैतान’ मानते हैं । मंदिर परिसर के पास अन्य धर्मीय अपनी दुकान खोलते हैंकिंतु मस्जिदें एवं चर्च के समीप हिन्दुओं के उत्सवों की शोभायात्रा निकालने पर उसे विरोध किया जाता है । ‘हलाल’ पर प्रतिबंध लगानेहिन्दुओं के उत्सवों के निमित्त शोभेयात्राआें को स्वतंत्रता देने पर सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय करना चाहिएपरंतु हिंदुओं के मंदिर अन्य धर्मियों के नियंत्रण में देने का निर्णय हिन्दुओं पर लादा जा रहा है । सरकार आणि सर्वोच्च न्यायालय को हिन्दुओं के मंदिरों का धननियमों में हस्तपेक्ष करने का अधिकार नहीं हैऐसा स्पष्ट प्रतिपादन तेलंगाना के स्वामी परिपूर्णानंद महाराजजी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘हिन्दू देवस्थानों को सेक्युलर बनाने का षड्यंत्र !’ इस ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद में वे बोल रहे थे ।

     ‘हिंदु फ्रंट फॉर जस्टिस्’ के प्रवक्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा किसरकार किसी भी प्रकार से हिन्दुओं के मंदिरों को नियंत्रण में नहीं रख सकती । भक्त एवं श्रद्धालु जो पैसा हिंदुओं के मंदिर में अर्पण करते हैंवह पैसा सरकार अन्य धर्मियों के लिए कैसा उपयोग में ला सकती है यह हिंदुओं के साथ विश्‍वासघात एवं घोटाला है । मंदिरों में केवल देवताओं के नियम चलेंगे । हिन्दुओं के मंदिर व्यवस्थापन में अन्य धर्मीय हस्तक्षेप कर हिंदुओं के मंदिर भ्रष्ट कर रहे हैं । संविधान के अनुच्छेद 26 के अनुसार ‘ हिंदुओं   को अपने मंदिरों की व्यवस्था देखने का पूर्ण अधिकार है’तथा अनुच्छेद 25 के अनुसार ‘ हिंदुओं   को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता अबाधित रखकर धर्म अपनी पद्धति से जीने का अधिकार है ।’ अधिवक्ता विष्णु जैन ने बताया किइस विषय में हिन्दुओं का पक्ष वे सर्वोच्च न्यायालय में रखेंगेयदि न्यायालय ने इसकी अनदेखी कीतो जनता में जाग्रति कर हिन्दुओं की आवाज लोकप्रतिनिधियों द्वारा संसद में पहुचाएंगे ।

     कर्नाटक के अधिवक्ता श्रीहरी कुत्स ने कहाअन्य धर्मियों को मंदिर परिसर में दुकान खोलने के लिए अनुमति दी जाती हैपरंतु क्या मस्जिद परिसर में हिन्दुओं को दुकान चलाए दिए जाएंगे सरकार मंदिरों को प्रेक्षणीयपर्यटन स्थल के समान क्यों देख रही है इस पर रोक लगनी चाहिए । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्रीनरेंद्र सुर्वे ने कहा किमंदिर धर्म की आधारशीला है । विविध सरकारों ने मंदिरों को अधिग्रहीत कर मंदिरों को लुटना आरंभ किया है । अनेक मंदिरों की भूमि पर अतिक्रमण कर वह भूमि हडप ली गई । मंदिरों के धन का अनुचित उपयोग हज यात्रियों को अनुदान देने सहित अनेक बातों के लिए किया जा रहा है । अब उन्होंने धार्मिक परंपराओं में हस्तक्षेप करना आरंभ किया है । हिंदुओं की मंदिर संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास एक सुनियोजित षड्यंत्र द्वारा किए जा रहे हैं । यह वेदनादायी हैं । जिससे हिंदुओं के मन में असंतोष निर्माण हो रहा है । अब हिन्दू समाज यह अधिक काल सहन नहीं करेगा ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

त्रिसदस्यीय समितीच्या अहवालानंतर एसटी कर्मचारी विलिनीकरणाबाबत निर्णय घेणार - परिवहन मंत्री अनिल परब

Fri Dec 24 , 2021
मुंबई : महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन मंडळाच्या ज्या कर्मचाऱ्यांनी आत्महत्या केल्या त्यांच्या कुटूंबियांच्या वारसांना नोकरीत सामावून घेण्यासाठी शासन सकारात्मक आहे. कर्मचाऱ्यांना राज्यशासनात विलिनीकरण करण्यासंदर्भात त्रिसदस्यीय समिती गठित करण्यात आली आहे. समितीचा अहवाल आल्यावर विलिनीकरणासंदर्भातील निर्णय घेण्यात येणार असल्याची माहिती परिवहन मंत्री ॲड.अनिल परब यांनी दिली. प्रश्नोत्तराच्या तासात विधानसभा सदस्य दिपक चव्हाण यांनी महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडळातील मृतांच्या वारसांना मोबदला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!