नागपुर :- दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप सिंधु महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सपना तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चेतना पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित थी। अतिथि का स्वागत पौधा व स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस अवसर पर डॉ. सपना तिवारी ने कहा कि हिंदी हमारी सर्वश्रेष्ठ भाषा है और अपनी भाषा को सीखना अति आवश्यक है। हिंदी हमारा गर्व है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही हिंदी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ युगेश्वरी डबली ने रखी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा शिफा रायन व आभार प्रदर्शन विभा झोड़ापे ने किया। कार्यक्रम की सफलतार्थ हिन्दी की प्राध्यापिकाए डॉ. नीलम विरानी, मनीषा चौहान सहित महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाओं और कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया।