नागपूर :- हरियाणा नागरिक संघ का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार, 23 मार्च को शाम 7 बजे से हरियाणा भवन ग्राउंड, प्लॉट नं-50 एल, स्मॉल फैक्ट्री एरिया, बगड़गंज में सोत्साह मनाया जाएगा। संघ के अध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर फूलों की होली, होली के गीत संगीत का कार्यक्रम व महिला सदस्य, बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। होली के रंगारंग उत्सव में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद समाज बंधु उठा सकेंगे।
सफलतार्थ उपाध्यक्षद्वय श्रीनिवास कनोरिया, रामभगत अग्रवाल, सचिव रामप्रसाद अग्रवाल, सहसचिवद्वय अशोक कनोरिया,रामअवतार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल, संयोजक सतीश जिंदल, पवन अग्रवाल, निशांत गर्ग, रोशन तायल, राजेश जैन, सुशील अग्रवाल, संयोजिका मधु अग्रवाल, विद्यादेवी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नीतूदेवी अग्रवाल एवं समस्त हरियाणा नागरिक संघ परिवार प्रयासरत हैं। सभी से उपस्थिति की अपील की गई है।