बंदूक की नोंक पर लुटने वाले दोनों अपराधी गिरफ्तार

-दिनेश दमाहे ,मुख्य संपादक

सावनेर/ खापा – खापरखेडा में ७ जनवरी २०२२ को रात करीब ८.४० बजे पोटा , खापरखेडा के पास देशी शराब की दुकान में एक व्यक्ति को अकेला देख दो अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिस्मे अपराधियों ने उसके सर पर वार कर दुकान से 19000/- नगदी 8000/- का मोबाइल और CCTV कैमरा का DVR के साथ कुल 31000/- का माल लेके फरार हो गए थे | इस लूटपाट के लिए अपराधियों ने पास के ही क्षेत्र पीपला से बियर बार के सामने खडी मोटर साइकिल चुराकर इस वारदात को अंजाम दिया था | घटना के बाद से खापरखेडा ओर नागपुर ग्रामीण पुलिस की स्थानिक अपराध शाखा (LCB) की टीम इन अपराधियों की तलश कर रही थी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानिक अपराध शाखा (LCB) टीम को गुप्त जानकारी मिली की खापा थाने के हद में आने वाले नांदगांव क्षेत्र में बंद इको स्मार्ट वाल्स कंपनी में अपराधी गतिविधियां के २ युवको कुछ दिनों से वहाँ निरंतर देखा जा रहा है | सुचना मिलते ही LCB की टीम ने घेराबंदी कर बड़े सूझबुझ से दोनों अपराधियों को धरदबोचा उनकी झडती लेने पर उनके पास से 2 देसी कट्टे के साथ 6 जिंदा कारतूस बरामद किये गए जिसकी कुल किमत 46000/-रू आकी जा रही है |

LCB ने मामले की तहकीकात कर अपराधियों से पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने पोटा ,खापरखेडा के देसी शराब की दुकान में लुट तथा मोटरसाइकिल चोरी के दोनों वारदातो को अंजाम दिया इसकी काबुली की, लुट में शामिल दोनों अपराधियों के नाम  १) हर्षित उर्फ़ अमित श्रीआनंदकुमार पांडे, उम्र २१, निवासी पश्चिम सरिरा,तहसील मंजुनपुर जिला कोसुम्बी उप्र,जो वर्तमान में पुराना बजार जगदीशगंज करवी जि. चित्रकुटधा उप्र का निवासी है २) लवकेश पप्पु निसाद,उम्र २१, पुराना बजार छोटी मुस्जिद के पास ,करवी जि. चित्रकुटधा उप्र का निवासी है | दोनों अपराधियों पर  Cr.No. 14/22 धारा 394,34 आईपीसी, आर/डब्ल्यू , 3/25 आर्म एक्ट और  पो.स्टे.खापरखेडा में एक मोटर साइकिल  चोरी सं. 534/21 धारा 379 आईपीसी ,तथा Cr.No 16/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है |

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विजय मगर, अप्पर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर,LCB के पीआई ओमप्रकाश कोकाटे के मार्गदर्शन में एपीआई राजीव कर्मलवार,जितेन्द्र वैरागड़े, अनिल राउत , विनोद काले,ज्ञानेश्वर राउत,अरविंद भगत , गजानन चौधरी, राजू रेवतकर , विरेन्द्र नरद, शैलेष यादव ,प्रणय बनाफर,आशीष मुंगले, रोहन डाखोरे,विपिन गायधने,अमोल वाघ ,किशोर वानखेड़े ,उमेश फुलबेल,बालाजी साखरे, साहेबराव बहाले,अमोल कुथे सहभागी थे | आगे की जांच के लिए दोनों अपराधियों को खापा पुलिस के हवाले किया गया है |

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

खतांच्या वाढलेल्या किंमती पूर्ववत करा, केंद्राकडे मागणी

Mon Jan 17 , 2022
-कृषिमंत्री दादाजी भुसे यांचे केंद्रीय खते व रसायन मंत्री मनसुख मांडविय यांना पत्र  मुंबई :  रब्बी हंगामात अनुकूल हवामानामुळे महाराष्ट्रातील लागवडयोग्य क्षेत्र वाढलेले आहे. त्यामुळे खताची मागणीही वाढली आहे. मात्र अनुदानित खत पुरवठादारांनी खताच्या किमती वाढविल्याने महागडी खते घेणे शेतकऱ्यांना परवडणारे नाही. त्यामुळे या खतांच्या किमती पूर्ववत करण्याची मागणी राज्याचे कृषिमंत्री दादाजी भुसे यांनी केंद्र सरकारकडे केली आहे यासंदर्भात त्यांनी केंद्रीय […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com