शेक्सपिअर गडकरी किया याद
गणेश वचनालय, गडकरी युवा मंच, गडकरी स्मृति निलयम, राम गणेश गडकरी कला वाणिज्य जूनियर एवं सीनियर कॉलेज पदाधिकारियों आदि के साथ-साथ गडकरी प्रेमियों की उपस्थितीमे अनेक गणमान्य व्यक्तियोंने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सावनेर : प्रसिद्ध नाटककार, भाषाविद् और शेक्सपियर स्वर्गीय राम गणेश गडकरी की विरासत को संजोने वाले सभी संस्था पदाधिकारीने स्वर्गीय राम गणेश गडकरी की स्मृति को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्व.राम गणेश गडकरी की 103वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नागपुर के पुरातत्व विभाग ने गडकरी आवास को सुंदर मालाओं और बिजली की रोशनी से सजाया, जबकि समाधि स्थल और प्रतिमा को नगर निगम सावनेर द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया…
स्वर्गीय राम गणेश गडकरी की 103वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सबसे पहले गणेश पुस्तकालय सावनेर में अँड्.चंद्रशेखर बरेठिया, डॉ. विजय धोटे, आदि की मौजूदगी में कै.राम गणेश गडकरी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष किशोर ढुंढेले , सचिव प्रथमेश देशपांडे, मुकेश झारबड़े, राम गणेश गडकरी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के अध्यक्ष युवराज टेकाडे, सचिव प्रो. विजय टेकाडे और शिक्षक वर्ग, गडकरी स्मृति निलयम के श्याम धोटे, राजेश पेंढारी तथा अन्य गडकरी प्रेमी। स्वर्गीय राम गणेश गडकरी को याद किया
इस अवसर पर नगर परिषद सावनेर द्वारा गडकरी पुतला एवं समाधि स्थल वैसेही पुरातत्व विभाग नागपुर द्वारा गडकरी निवासस्थानको फूलों एवं विद्युत प्रकाश से आकर्षक ढंग से सजाया गया।
इस अवसर पर शंकर ढोके, और शुद्ध, सुधाकर दहीकर, रघुनंदन जामदार, संजय बन,राजपुते सर,कर.राम गणेश गडकरी कला वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य शोभा ताजणे, प्रा. बोरीकर सर,प्रा.बावणे सर, प्रा.घुगल सर,प्रा.निखाडे सर, प्रा.गायकवाड मॅडम,प्रा. ठाकरे मॅडम,प्रा.देशमुख मॅडम, प्रा.उमाटे मॅडम, प्रा. धांडोळे मॅडम, प्रा.भोंग मॅडम,प्रा. मोवाडे मॅडम तसेच शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे