नागपूर :- डब्लूसीएल में आज भारत के सभी पब्लिक सेक्टर तथा कोल इंडिया लिमिटेड का पहला सुरक्षा सेमिनार “ट्रस्ट वर्दी” का गौरव-पूर्वक उद्घाटन हुआ। इस दो दिवसीय सेमिनार की शुरुआत एक प्रेरक उद्घाटन सत्र के साथ हुई, जिसमें सीआयएल के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद और निदेशक (कार्मिक) डॉ. विनय रंजन (वर्चुअल) तथा डीडीजी, कोयला मंत्रालय, संतोष, सीआयएल के सीवीओ बी. के. त्रिपाठी, सीआयएल के वरिष्ठ सलाहकार (सुरक्षा) ए. के. पटेरिया (IPS, सेवानिवृत्त) और डब्लूसीएल बोर्ड के सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
उद्घाटन सत्र के दौरान प्रमुख सुरक्षा पहलों का शुभारंभ किया गया, जिसमें ” डब्लूसीएल मुख्यालय आवासीय कॉलोनियों के लिए गेट प्रबंधन प्रणाली”, डब्लूसीएल का साइबर सुरक्षा सेल, कोल-शक्ति दल (COAL SHAcTE DAL) और खनन प्रहरी के लिए टोल-फ्री नंबर, हथियार फायरिंग सिम्युलेटर एवं बाधा प्रशिक्षण कोर्स शामिल हैं। उपस्थित अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए आज के बदलते परिदृश्य में सक्रिय सुरक्षा उपायों के महत्व पर जोर दिया। सीएमडी, डब्लूसीएल जे पी द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सिक्यूरिटी प्रशिक्षण मेन-डेज में गत वर्ष की तुलना में 140% की वृद्धि हुई है। बेसिक एवं रिफ्रेशर प्रशिक्षण ने 122% लक्ष्य प्राप्त किया जा चूका है। यह उपलब्धि लगातार दूसरे वर्ष दोहराई गई है जिससे सिक्यूरिटी में सुदृढ़ता आई है।
उद्घाटन सत्र में डब्लूसीएल के सुरक्षा एस.ओ.पी-सह-ड्रिल मैनुअल संग्रह का विमोचन भी अथितियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सीएमडी, डब्लूसीएल जे पी द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक (तकनीकी पी एंड पी) आनंद प्रसाद और निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में डब्लूसीएल स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डब्लूसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक/सुरक्षा) पी. नरेंद्र कुमार तथा ले. क. (डॉ.) विक्रांत मलहन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, डब्लूसीएल का विशेष योगदान रहा।
सेमिनार में कोल इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा परिदृश्य, साइबर सुरक्षा, कानूनी और नियामक अनुपालन, कोल इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा की सर्वोत्तम प्रथाएं, खदानों के लिए तकनीकी तौर पर उन्नत निगरानी आदि विषयों पर सत्रों का आयोजन किया गया है। सेमिनार के प्रथम दिवस पर वक्ता के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीनियर एडवाइजर (सिक्यूरिटी) ए. के. पटेरिया, मशहूर साइकोलॉजिस्ट राकेश कृपलानी, तथा कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य अनुषंगी कंपनियों के विभागाध्यक्षों ने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी।