– खान प्रबंधक मनीष ढोके ने किया उद्घाटन
– प्रतियोगिता में 9 खानों के प्रतियोगियों ने भाग लिया
रामटेक :- मनसर – रामटेक मार्ग पर स्थित मनसर खान मे आज ३१ ऑक्टोंबर को कबड्डी और हॉलीबॉल स्पर्धा का बडे उत्साह से मनसर माईन के प्रबंधक मनीष ढोके इनके हातो किया गया। उद्घाटन के इस अवसर पर मुख्य रूप से मि. दीपक श्रीवास्तव – प्रबंधक (व्यक्तिगत), संजुक्ता दास प्रबंधक टी.आर. (व्यक्तिगत), कचरू गंगाधर अध्यक्ष एम.के.एस., किशोर गोंडाने एम.के.एस. समूह सदस्य, महेंद्र गोडिया एम.के.एस. समूह के सदस्य मौजूद थे
मनसर माइन में आयोजित कबड्डी और होलीबॉल टूर्नामेंट तीन दिवसीय टूर्नामेंट है और खास बात यह है कि प्रतियोगिता में 9 खानों के स्पर्धको ने हिस्सा लिया। 9 खदानों में कांद्री, बालाघाट, बेलडोंगरी, गुमगांव, डोंगरी बुजुर्ग, उकवा, तिरोडी, मनसर और चिकला खदानें शामिल हैं। टूर्नामेंट के कोच नागपुर के हैं। इस बीच, आज 31 अक्टूबर की सुबह टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद सुबह नौ बजे प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मनसर माइंस द्वारा समय-समय पर विभिन्न उपक्रम संचालित कीए जाते हैं l मनसर माइन्स के प्रबंधक मनीष ढोके ने बताया कि आज कुल 8 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी
आज संपन्न हुई स्पर्धाए
आज 31 अक्टूबर को कांद्री माईन्स वर्सेस गुमगाव माईन्स, तिरोडी माईन्स वर्सेस मनसर माईन्स, कांद्री माईन्स वर्सेस बालाघाट माईन्स, मनसर माईन्स वर्सेस उकवा माईन्स, बालाघाट माईन्स वर्सेस गुमगाव माईन्स, बेलडोंगरी माईन्स वर्सेस मनसर माईन्स, कांद्री माईन वर्सेस डोंगरी बुजुर्ग माईन्स, तिरोडी माईन्स वर्सेस चिखला माईन्स इन माईन्स के स्पर्धकोमे स्पर्धाए संपन्न हुई थी l