नागपुर :- श्री कुंदकुंद दिगंबर जैन स्वाध्याय मंडल ट्रस्ट,नागपुर द्वारा स्व. गजराबाई लालचंदजी मोदी परिवार के सहयोग से आयोजित 25 वा सामूहिक बाल संस्कार शिविर 19 मई 2024 से मंगलमय प्रभावना के साथ प्रारंभ हुआ था, जिसका समापन श्री वीतराग विज्ञान भवन नेहरू पुतला इतवारी नागपुर में 400 लोगो की उपस्थिति में हाल ही में सानंद सम्पन्न हुआ, अध्यक्षता सुप्रसिद्ध सिविल इंजीनियर सतेंद्र गुप्ता ने की , प्रमुख अतिथि के रूप में आलीशान ग्रुप जैन परिवार मंचासीन थे। आमंत्रित विद्वान पं.प्रसन्न शास्त्री सांगली, पं.विपिन शास्त्री नागपुर, पं.अशोक शास्त्री राधौगड, जयकुमार देवड़िया, नरेश सिंघई, सतीश मोदी, आलोक शास्त्री, शरद मोदी, नंदकिशोर मांगुलकर आदि विद्वतगणों का स्वागत अजय मारवड़कर, राहुल मोदी, अक्षत मोदी ने किया।
पंडित सुदर्शन शास्त्री, भूषण शास्त्री, वीतराग शास्त्री एवं विद्वत विदुषी प्रतीति मोदी के संयोजन में महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के 51 नगरों में यह शिविर लगाया गया था. 65 विद्वानों द्वारा 2100 छात्रों को आदर्श जीवन जीने की कला, अहिंसा, शाकाहार, सदाचार, विनय, विवेक आदि श्रेष्ठतम गुणों को ग्रहण कराते हुए तत्वज्ञान से लाभान्वित किया। महामंत्री अशोकुमार जैन ने शिविर के आयोजन का महत्व एवं रामटेक रोड कन्हान स्थित निर्माणाधिन तीर्थधाम ज्ञानायतन के शिलान्यास समारोह का आमंत्रण दिया।
संचालन पं.सुदर्शन शास्त्री ने किया। शिविर लगे समस्त नगरों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हूए प्रतिवर्ष शिविर लगाकर जिनशासन एवं तत्वज्ञान का प्रचार प्रसार करने की प्रेरणा दी। पं.भूषण शास्त्री ने आमंत्रित 65 विद्वानों का परिचय एवं सत्कार किया. अगले वर्ष आने का आमंत्रण दिया।
पं.वीतराग शास्त्री ने शिविर में प्रथम/द्वितीय तथा सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । आभार प्रदर्शन मनीषा सिंघई ने किया। सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। अगले वर्ष के शिविर प्रायोजक त्रिशला एवं डॉ.
हीराचंद गडेकर को सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफलतार्थ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, महिला फेडरेशन एवं जिनम पाठशाला का सर्व श्रेष्ठ योगदान रहा।