खंडवा मे आकाशीय बिजली गिरने से 1युवती और महिला की मौत

– ओलावृष्टि से सारी कृषि फसलें चौपट

खंडवा :- मध्यप्रदेश के खंडवा में शनिवार दोपहर बारिश के बाद जोरदार ओलावृष्टि होने लगी। आकाशीय बिजली का कहर बरपा, चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों गेहूं फसल की कटाई कर रही थी। इनके अलावा चार अन्य लोग भी चपेट में आए, जिन्हें इलाज के लिए पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

घटना पंधाना थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बाबली और अंजनगांव की है। दोपहर करीब डेढ़ बजे ग्राम बाबली में 3 लोग चने की फसल को एकत्रित कर रहे थे। अचानक बादल ताकने और आंधी तूफान के साथ ओला वृष्टी और आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर घायल हो गए। तत्काल पंधाना अस्पताल मे उपचारार्थ भर्ती कराया गया। जहां उनका निदान और उपचार जारी है। यह जारी घटना खंडवा जिले के अंजनगांव ग्राम की है। जहां पर रुफाटा से एक परिवार गेहूं काटने के लिए आया हुआ था। अचानक मौसम खराब होने और आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। एक बालक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंधाना में जारी है।

– बिजली गिरने से युवती और महिला ने दम तोड़ दिया

घायलों में रानू पिता सेवकराम उम्र 16 वर्ष, सेवकराम पिता रामा उम्र 50 वर्ष, दीपक सेवकराम उम्र 18 वर्ष निवासी है खेत मे बाबली चना एकत्रित कर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए हैं। जितेंद्र पिता प्रेमलाल पटेल निवासी आरुद उम्र 32 वर्ष को भी उपचारार्थ भर्ती किया है।

वहीं पिंकी पिता सखाराम, रविता पति विक्रम, दिलीप शांतिलाल उम्र 12 वर्ष निवासी रुहफाटा तहसील झिरन्या जिला खरगोन के निवासी है। ये तीनों अंजनगांव में गेहूं काटने आए हुए थे। दोपहर 2.30 बजे के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉ. संजय पाराशर ने पिंकी और रविता को मृत घोषित कर दिया। दिलीप पिता शांतिलाल का इलाज जारी है।

सागर-खंडवा में भी झमाझम बारिश का कहर

उसी प्रकार मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। सागर, खंडवा और खरगोन में दोपहर 3 बजे फिर मौसम बदल गया और बारिश होने लगी। सागर के देवरी ब्लॉक के गांवों में झमाझम बारिश हुई। जिले के घोसीपट्टी, चौपड़ा, खामखेड़ा, मढ़ी भी पानी गिरा। खरगोन के झिरन्या ब्लॉक के मलगांव कोटा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

प्रदेश में 14 मार्च से दो सिस्टम एक्टिव हैं। 16-17 मार्च से सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया। इस कारण बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। 20 मार्च तक आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि होने और तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है।

शनिवार को भी भोपाल, मंदसौर, आगर-मालवा, गुना, हरदा और पन्ना समेत कई जिलों में ओले गिरे। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बिजली गिरने से खंडवा में दो, इंदौर में छात्र की मौत हो गई। रतलाम के जावरा और सागर में भी तेज बारिश हुई। राजगढ़ में तेज बारिश से मंडी में रखा गेहूं बह गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश खजुराहो में 1.29 इंच रिकॉर्ड हुई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Maharashtra Governor applauds Xavier Institutions for excellence

Mon Mar 20 , 2023
Mumbai :- Maharashtra Governor Ramesh Bais applauded the Xavier institutions for promoting academic excellence while maintaining and upholding discipline, dedication and values of nationalism and secularism. The Governor placed on record his appreciation of the institution for giving the nation some of the best sportspersons, artists, scientists, writers, social workers and good citizens. The Governor was addressing the 14th Annual […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com