कोदामेढी :- हर वर्ष की तरह इस वर्षे भी छत्तीसगढ के जिला राजनांदगाव तहसील धुमका अंतर्गत आनेवाले बीजेतला गाव मे दीपावली पर्व के गोवर्धन पूजा के दिन गौरा गौरी उत्सव धूम धाम से मनाया गया .कार्यक्रम के सफलतार्थ कमलेश ठाकूर ,तोरण ठाकूर, हेमशंकर ठाकूर ,निखिलेश ठाकूर, दाऊ ठाकूर ,अशोक साहू, धन्नू ठाकूर समेत सभी ग्रामवासीयोने सहकार्य कर परिश्रम लिया.