होली मिलन समारोह में लिया पूर्ण मतदान का संकल्प

– बेलीशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर में हुआ आयोजन

नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, बेलीशॉप, कामठी रोड नागपुर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में होली मिलन का समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं ने होली के गीत फाग गाकर होली मिलन समारोह में आनंद और उत्साह भर दिया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरीश व्यास, गुरु नानक इंस्टीट्यूट के सीएमडी नवनीत सिंह तुली, नेचुरोपैथी व योगा थैरेपिस्ट डॉ प्रवीण डबली, गणपति सेना उत्सव मंडल के अध्यक्ष दीपांकर पॉल, दक्षिण भारतीय समाज के प्रतिनिधि प्रकाशराव (गुंडू राव), पी. सत्याराव, दिनेश इल्मे, चित्रा झा, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नगोत्रा, प्रमुखता से उपस्थित थे।

सभी ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। देश में चल रहे लोकतंत्र के महोत्सव में सभी ने मतदान करने की शपथ ली व लोगो को इस संबंध में जागरूक करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शरद शर्मा, श्रीकांत रॉय, अनुराधा नगोत्रा, अर्पिता बैस, शशि यादव, प्रेमलाल यादव, गणेश कोटुलवार सहित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रमाई नगरातील पाणी समस्या पेटली भाजपच्या वतीने नगरपरिषद कार्यालयासमोर माठ फोडून आंदोलन, नगर परिषद प्रशासनाचा निषेध

Mon Apr 1 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- नगर परिषद प्रभाग क्रमांक 15 रमाई नगर नवीन कामठी येथील पाणी समस्यासाठी भारतीय जनता पार्टीच्या वतीने कामठी नगर परिषद कार्यालयासमोर प्रशासनाविरोधात तीव्र नारे बाजी करून मडकाफोड आंदोलन केले भारतीय जनता पार्टीच्या वतीने नगरपरिषद प्रशासनाला दिलेल्या निवेदनात म्हटले आहे की, कामठी नगर परिषद प्रभाग क्रमांक 15 रेल्वे लाईन जवळ नवीन कामठी येथे 60 ते 70 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!