पर्यूषण पर्व पर नि:शुल्क पुण्यवर्धिनी धर्मरथ का हुआ शुभारंभ

नागपुर :- भारत गौरव राष्ट्रसंत शांतिदूत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव के प्रेरणा एवं आशीर्वाद से अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवम राष्ट्रीय जैन महिला जागृती मंच शाखा महाल नागपुर द्वारा दक्षलक्षण पर्व पर दिव्यांग , वृध्द, त्यागीवृत्ती, उपवास वाले तथा जरूरत मंद साधर्मियो के लिए घर से मंदिर जी मे आने-जाने के लिये नि:शुल्क ई -रिक्षा व्यवस्था पुण्यवर्धिनी धर्मरथ का शुभारंभ संत्रानगरी मे विराजमान पार्श्वोदय तीर्थ उद्धारक आचार्यश्री सुवीरसागर गुरूदेव इके मंगल आशीर्वाद से श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदीर नागदा समाज से शुभारंभ किया गया. नागदा समाज के अध्यक्ष महेंद्र सिंघवी, नितिन महाजन ने धर्मध्वजा दिखा कर सुरुवात की तथा महावीर नगर जैन मंदिर में पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, डॉ. रिचा जैन, श्री सैतवाल जैन संघटन मंडल के कार्यवाह प्रकाश मारवडकर ने धर्म ध्वजा दिखाकर इस कार्य की सुरुवात की एवं लक्ष्मी नगर जैन मंदिर से पुण्यवर्धिनि धर्मरथ का शुभारंभ किया गया. इस सेवा लाभ उठाने का निवेदन शाखा अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र गडेकर , महामंत्री राजेंद्र सोनटक्के ने किया. संजय आगरकर, मनोज मांडवगडे, किशोर कहाते , दिलीप सावलकर, डॉ. चंद्रनाथ भागवतकर,रमेश उदेपुरकर, प्रशांत कहाते ,जगदीश गिल्लरकर, अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिकस के धनराज गडेकर, राजेश गड़ेकर ,चंद्रनाथ भागवतकर ने इस कार्य के लिये सहयोग दिया तथा उल्हास जैन, प्रदीप काटोलकर , जिनेंद्र जैन, रविंद्र पळसापुरे, देवेंद्र उमाठे , निशिकांत काटोलकर प्रफुल रोडे , रविकांत जैन विनोद गिल्लरकर , सुभाष मचाले, विशाल चाणेकर,अमोल भुसारी,नीरज पलसापुरे महिला अध्यक्षा सौ. सविता मनोज मांडवगडे , महामंत्री सौ. अर्चना प्रशांत कहाते, जया गडेकर , रश्मि सोनटक्के,नयना उमाठे, स्नेहल कहाते, विजया भागवतकर आदी उपस्थित थे |

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

संयुक्त किसान मोर्चा का छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन संपन्न, 10 सदस्यीय समन्वय समिति गठित, 2-3 अक्टूबर को बोनस सत्याग्रह का फैसला

Fri Sep 22 , 2023
रायपुर :- किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ सवा साल तक किसानों द्वारा दिल्ली का घेराव दुनिया के संसदीय इतिहास की अनोखी घटना है। देशव्यापी आंदोलन के बाद मोदी सरकार को इन कानूनों को वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। आज हमारे देश में कृषि के क्षेत्र को कॉर्पोरेट हड़पने की कोशिश कर रहा है। इसके खिलाफ संघर्ष तेज करने की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com