-ईसापुर-घुबडमेट मार्ग की घटना
-संतरा तोडायी के है सभी मजदुर
काटोल-संवाददाता – नव वर्ष के दुसरे दिन 02जनवरी के रात 3-00 से 3-30बजे के दरमियान काटोल पुलीस स्टेशन के तहत आनेवाले ईसापूर-घुमडमे के जिनिंग फैक्ट्री के पास पिकअप बोलेरो क्र MH 36 F 3163 का संतुलन बिगड़ ने से पिक अप बोलेरो पेंड से टकराईं ,. यह पिक अप मोहपा से ईसापूर मार्गे अंबडा (सोनक) संतरा तोडायी के 11 मजदूरों कों उनके अपने गांव काटोल तहसील के ग्राम अंबाळा (सोनक) पहूंचाने जा रही थी. पिक जैसे ही ईसापूर के पास पहूंची तभी वाहन का संतुलन बिगड़ने से से पिक सीधे पेड जा धडकी जिसमें पिक मे सवार सभी 11 मजदूर गंभीर घायल हुये, जिसमें तिन महीला मजदूर मनिषा कमलेश सलाम(38), मंजूळा प्रेमदास उईके (40) ,कलाताई गंगाधर परतेती(50) की घटना स्थल पर ही मृत्यू होने तथा मंजूला वंसत धुर्वे( 50) की नागपुर जाते समय मौत हुई एवं ,अन्य वृंदा अशोक दुधकावले (17),चैताली सलाम(30)कलावंता संतोष पेंदाम (55),लक्ष्मी बाई तायडे(34) येनूबाई दुधकवले(30)यह सभी रहने वाले अंबाळा सोनक वही चालक वाहक तथा क्लिनर दोनों मोहपा निवासी रहकर उनकों भी नागपूर रवाना किया गया जो आकाश बतासे(34), विशान बोंद्रे( 35) 07 मजदूरों गंभीर घायलों को नागपूर के शासकिय अस्पताल में भरती किया गया है ।

यह घटना घटते ही काटोल क्षेत्र का वातावरण शोकाकुल हो गया था सभी घायलों तथा मृतको को काटोल ग्रामिण अस्पताल लाया गया यहां के डाक्टर नर्सो द्वारा उपचार कर गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया गया,
चार महिला मजदूरों की मौत की घटना क्षेत्र में फैलतेही सैकडो लोग काटोल ग्रामीण अस्पताल पहूंचे लोगों का जमावड़ा परिवारजनों की भीड दुखपूर्ण वातावरण दिखाई दिया ।
घटना की जानकारी मिलते ही,
काटोल के थानेदार महादेव आचरेकर व सहयाक निरीक्षक मनोज चौधरी द्वारा घटनास्थल पर पंचनामा कर आगे की जाच कर रहे है