वन्य जीव शिकार प्रकरण मध्य प्रदेश के चार आरोपी गिरफ्तार

सावनेर :- वन परिक्षेत्र खापा कार्यालय महावितरण एम एस ई बी के व्ही विद्युत लाइन पर सेंट्रिंग तार विद्युत प्रवाह के कारण वन्य जीव शिकार के मध्य प्रदेश के में चार आरोपी धराएं

खापा वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र दीनाक 25/02 2023 रोज वनरक्षक पंकज लामशे सरक्षण दल मंजूर इनके साथ में बिचवा गवागलत वन विकास महामडल(एफडीसीएम) के हद में आनेवाली वन खंड 712 राजीव वन वन्य जीव शिकार प्रतिबंध की गश्त कर रहे जंगल में सेंट्रिंग बांधकाम के काम में आनेवाली तार,खुटावा से बांधकर लटकनेवाले महावितरण (MSEB)के 11 के व्ही विद्युत प्रवाह द्वारे वन्य प्राणी शिकार होने की खबर सामने में आई। इस प्रकरण में गस्त करके आरोपी को हिरासत में लिया गया।

उक्त कृत्य वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972के अंतर्गत आरोपी का विद्युत वाहनी द्वारे वन्य जीव शिकार में सहभाग आरोपी को गिरफ्तार कर मां न्यायालय सावनेर इनके समच प्रस्तुत कर आरोपी को 5 दिन के लिए रिमांड में लेने में आया।उक्त आरोपी दी मां नुशार दीं 28/02 2023 को मध्य प्रदेश के तहसील शोसर पोलिस इनके मदत से फरार कुल 3आरोपी इनको मोजा चकरा ता. सौसर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में आए।

इस प्रकरण के एस कटरे अधिकारी, व सचिन आठवले वनपरीक्षेत्र के अधिकारी खापा के है सुरेन्द्र का, मां सहायक वन रक्षक स्वप्निल डोंगरे, वन रक्षक पल्लवी कले,वनरक्षक  गोरखनाथ डाखोरे,वनरक्षक व्हाय. बी. गावतुररे ,वनरक्षक तुकाराम धुर्वे ,वनमजूर बंडू सोनटक्के ,वनरक्षक इत्यादि सक्रिय सहभाग उपस्थित थे।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अवैध रूप से पेड़ कटाई के मामले में ज़मीन मालिक पर मामला दर्ज

Fri Mar 3 , 2023
नागपुर : पेड़ कटाई मामले में नागपुर की जरीपटका पुलिस ने आखिरकार जमीन मालिक और जेसीबी चालक पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों पर आरोप है की उन्होंने नारा श्मशान घाट के पास 4-5 एकड़ में बिना अनुमति जेसीबी से करीब 1 हजार पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ दिया. मामला गरमाने के बाद दोनों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com