मुश्ताक़ अहमद कप्तान फुटबॉल अकादमी का स्थापना दिवस संपन्न 

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी :- मुश्ताक अहमद कप्तान फुटबॉल अकादमी कामठी का तीसरा स्थापना दिवस 27 नवंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे स्थान अल-हिरा के .जी. स्कूल भाजी मंडी कामठी में मनाया गया ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद असलम खान (समाज सेवक) जाफर नगर नागपुर ने की एवं कार्यक्रम का उद्घाटन शिव छत्रपति अवॉर्डी (फुटबॉल) शारदा नायडू प्राचार्य-आई.डी.सी.पी. कॉलेज नागपुर ने किया प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. अशोक कापटा प्राचार्य हजरत बाबा ताज आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज नागपुर एवं डॉ. दीपक एस. बोरकर प्राध्यापक डॉक्टर अंबेडकर कॉलेज नागपुर तथा प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अब्दुल खालिक नागपुर, पूर्व कप्तान महाराष्ट्र राष्ट्रीय फुटबॉलर मोहम्मद जाहिद इकबाल, अहफाज़ अहमद पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद कामठी, मोहम्मद आबिद भाई ताजी अध्यक्ष हजरत बाबा अब्दुल्लाह शाह ट्रस्ट कामठी, मोहसिन मोबिन पटेल नागपुर जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक सेल एवं गणमान्य नागरिकगणों, फुटबॉल खिलाड़ियों, फुटबॉल प्रेमियों आदि की उपस्थित में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर अंडर 17 आयु वर्ग के फुटबॉल खिलाड़ियों ने विगत दिनों मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता में तीन दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिबीर में भाग लिया इन खिलाड़ियों को विशेष तौर पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

मंच संचालन एडवोकेट लईक हुसैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन अकादमी के सचिव कमाल अख्तर सलाम ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अतिकुर रहमान, रियाज अहमद, अनवारुल हक पटेल, मेराज अहमद, शहज़ाद पटेल आदि ने प्रयास किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भारताच्या जैव अर्थव्यवस्थेनं गेल्या दहा वर्षात, 12 पट वाढ नोंदवली - डॉ जितेंद्र सिंह

Thu Nov 30 , 2023
नवी दिल्ली :-भारताच्या जैव अर्थव्यवस्थेने गेल्या दहा वर्षात, 12 पट अधिक वाढ नोंदवल्याचे केंद्रीय विज्ञान आणि तंत्रज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह यांनी म्हटले आहे. नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च (एनआयपीजीआर) इथे ‘नॅशनल प्लांट कॉम्प्युटेशनल बायोलॉजी अँड बायोइन्फॉर्मेटिक्स फॅसिलिटी’ संस्थेच्या रौप्य महोत्सवी समारंभाच्या उद्घाटनप्रसंगी ते बोलत होते. भारताची जैव अर्थव्यवस्था आधी सुमारे 10 अब्ज डॉलर्स होती, आज ती 120 अब्ज […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com