ED नागपुर का पूर्व अधिकारी तमिलनाडु में गिरफ्तार – मांग रहा था 20 लाख की रिश्वत 

गपुर :- तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को डॉक्टर से 20 लाख रुपये बतौर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में हुई. नकदी के साथ उसके पास से केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र भी बरामद किया गया है.

बताया जाता है कि अंकित नागपुर में ईडी ऑफिस में कार्यरत था. 4 माह पूर्व ही उसका तबादला मदुरै जोन में किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि डिंडीगुल स्थित एक डॉक्टर के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी की जांच लंबित थी. उसी के लिए तिवारी रिश्वत की मांग कर रहा था.

सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के सूत्रों का कहना है कि नागपुर से एक नागरिक को ले जा रही कार को रोककर जब जांच की गई तो उसमें 30 लाख रुपये की नकदी मिली. मामले में कार को जब्त करने के साथ ही अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

1318 ध्यानाकर्षण, 9231 प्रश्न व 60 हजार करोड की पूरक मांगे 

Sat Dec 2 , 2023
– नागपुर शीतसत्र में गुंजेंगे कई मामले नागपुर :- राज्य विधानमंडल के शीतसत्र हेतु विधायकों की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्तावों व तारांकित प्रश्नों की जमकर बौछार हो रही है. कल गुरुवार से ध्यानाकर्षण प्रश्न स्वीकार करने की शुरुआत हुई और पहले ही दिन दोनों सदनों के लिए 1318 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किए गए तथा 9231 प्रश्न संयुक्त रुप से रखे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com