… अंततः अतिक्रमण हटानेका लेखी आश्वासन के बाद महिला ने उपोषण लिया पीछे

– तहसील शिवसेना प्रमुख प्रशांत भुरे के प्रयासो को सफलता .

कोदामेंढी :- यहा 27 जून से उपोषण कर रही महिला बबिता आप्तूरकर ने उपोषण तहसील शिवसेना प्रमुख प्रशांत बाळासाहेब भुरे के प्रयासोसे पीछे लिया. उनके घर के पास सरकारी जमीन पर दुसरे व्यक्तीने अतिक्रमण करके झोपडी बनाई थी. वह अतिक्रमण ग्रामपंचायत ने हटाकर वह जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की उसकी मांग थी . इस बारे मे उन्होने ग्रामपंचायत को पत्र व्यवहार भी किया.लेकीन अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को सफलता नही मिली.अंतत: परेशान होकर उसने ग्रामपंचायत कार्यालय के सामने ही उपोषण शुरू कर दिया.उसको समझानेका खूप प्रयास प्रशासन ने किया, लेकिन वह समझने कि मनस्थिती में नहीं थी.उसके उपोषण को लगभग एक महीने का अंतराल बीत रहा था . उसका स्वास्थ्य दिन – ब -दिन बिगड़ते जा रहा था.

यह घटना की जानकारी शिवसेना तहसील प्रमुख प्रशांत भुरे को मिलते ही, उन्होने यह जानकारी विधायक एंड .आशिष जयस्वाल को दी.जयस्वाल ने तूरंत ही गट विकास अधिकारी विजय झिंगरे व तहसीलदार धनंजय देशमुख दोनो को आदेश दिया कि,आप उस स्थल पर जाकर लेखी स्वरूप में उपोषण करने वाली महिला को लिखकर देकर उनकी मांग पूरी करो. आदेश मिलते ही गट विकास अधिकारी विजय झिंगरे हे घटनास्थल पर पहुंचे एवं सभी जानकारी लेखी स्वरूप में लिखकर जल्द से जल्द अतिक्रमण मोजणी करके हटाया जायेगा ऐसा आश्वासन दिया.अंतत: उपोषण करने वाली महिला ने विधायक एंड आशिष जयस्वाल एवं तहसील शिवसेना प्रमुख प्रशांत भुरे पर विश्वास करके जुस पीकर एवं गटविकास अधिकारी विजय झिंगरे इनके हाथों बिस्कीट खाकर उपोषण पीछे लिया.

इस अवसर पर सरपंच आशिष बावणकुळे, पूर्व सरपंच भगवान बावणकुळे, उपसरपंच गोपाल गिरमेकर,ग्राम विकास अधिकारी आनंद लोलुसरे, ग्रा.पं.सदस्यगण, कर्मचारीवृंद व ग्रामस्थ उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जीने के लिए सांस और सफलता के लिए परिश्रम आवश्यक - विजयकांत सागर

Thu Jul 27 , 2023
नागपुर :- जीने के लिए जैसे व्यक्ति को सांस की आवश्यकता होती हैं वैसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े परिश्रम आवश्यकता होती हैं यह उपयुक्त संदेश शहर पुलिस के उपायुक्त विजयकांत सागर ने बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित क्लिक टू क्लाउड वूमेंस स्पोर्टिंग क्लब खरबी के द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक प्रतिभा बड़वाईक के गुणगौरव समारोह में उपस्थित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com