नागपुर – फॅगिटो लाउंज एंव रेस्ट्रो ( fagito lounge and Restro ) मेन रोड बजाज नगर, नियर एसबीआई बैंक नागपुर में शुभारंभ समारोह में बतौर अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सौ. रत्नाताई देवेन्द्र कड़बे एव फॅगिटो लाउंज एंव रेस्ट्रो के संचालक श्री मुकुल सूर्यवंशी इनके हाथों रिबन काटकर सम्पन्न हुआ. इस समारोह मे वरिष्ठ समाजसेवी जावेद भाई पठान, देवीदास मड़ावी, श्री प्रदीप वरखड़े, इमरान भाई, श्री सचिन माने, श्रीकांत टेकाडे, राहुल मडावी, प्रदीप सूर्यवंशी, नरेश सोमेवार, अमन भाई, मिहिर जागड़े, अजीज शेख, एव मित्रगनो की उपस्थिति में शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ.
इस समारोह में शामिल मान्यवरों ने रेस्टोरेंट्स में बने फास्ट फूड का जायका लिया एव काफ़ी तारीफ की. उपस्थितितो ने फॅगिटो लाउंज एंव रेस्ट्रो के शुभारंभ पर संचालक एव पूरे स्टाफ को रेस्टोरेंट के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं..
फॅगिटो लाउंज एंव रेस्ट्रो का शुभारंभ समारोह सम्पन्न
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com