– 5 राज्यों के मतगणना पूर्व सार्वजानिक किये गए पूर्वानुमान खोल सकती है पोल ?
नागपुर – भाजपा के उत्तर प्रदेश में जीत की संभावना है और आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब में सबसे अधिक सीटें मिल सकती हैं, पांच राज्यों में मतदान समाप्त होने के बाद आज एक्जिट पोल के एक सर्वेक्षण ने संकेत दिया। इसने गोवा और उत्तराखंड दोनों में त्रिशंकु सदन की भविष्यवाणी की और भाजपा मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान भी संपन्न हो गया और इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो गए.
सवाल यह है कि एक्जिट पोल करने वाली संस्था/संस्थान का सर्वे का आधार क्या हैं.करोड़ों मतदाताओं के मतों व विचार को हज़ारों के राय पर तैयार किया गया रिपोर्ट में भाजपा को सबसे आगे दिखाया गया हैं.
इसके पूर्व भी एक्जिट पोल के दावों को बड़ी भारी असफलता मिल चुकी हैं.
सवाल यह भी है कि एक्जिट पोल करने से करवाने वाले के उद्देश्य व फायदे पर आज भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है.इनके सर्वे का दायरा अल्पतम में होने के बावजूद इसके दावे सर चढ़ कर बोलते हैं,बाद में परिणाम उलट गया तो सफाई कई दिन तक देते रहते हैं.
सवाल यह भी उठ रहा है कि एक्जिट पोल करने वाली संस्था/एजेंसी किसी न किसी चुनाव लड़ने वाली पार्टी से जुडी है या फिर उनके पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रही हैं ?