सनातन पर लगाए आरोप झूठे एवं राजनीतिक हेतु से प्रेरित ! – सनातन संस्था

मुंबई – महाराष्ट्र राज्य के पर्यावरणमंत्री माआदित्यजी ठाकरे को मिली धमकियों का सनातन संस्था तीव्र शब्दों में निषेध करती है । हम ऐसी धमकी देनेवाले दोषियों पर कठोर कारवाई करने की मांग करते हैंपरंतु इस चर्चा में कोई भी संदर्भ न होते हुए तथा जो प्रकरण पहले ही न्यायप्रविष्ट हैंउस संदर्भ में महाराष्ट्र के दो मंत्री नवाब मलिक एवं छगन भुजबळ ने सनातन संस्था पर अकारण आरोप लगाए हैं । उनके ये आरोप झूठे और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित हैं । इससे एक हिंदुत्वनिष्ठ संस्था और उसके द्वारा हिंदुत्व को बदनाम करने का मानस दिखाई देता है ।


        कोरोना महामारी के काल में निर्बंध होते हुए भी हजारों लोगों के मोर्चे निकाल कर रझा अकादमी ने किए दंगे में महाराष्ट्र झुलस गया थाउस पर कारवाई करने की मांग न करते हुएजितेंद्र नारायणसिंह त्यागी (पूर्वाश्रमीचे वसीम रिजवीका शिरच्छेद करने की खुली धमकी देनेवाले कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध न बोलकरकोई भी प्रमाण न होते हुए भी सनातन पर देशव्यापक प्रतिबंध लगाने की मांग छगन भुजबळ कर रहे हैं । ‘कॉल द डॉग मॅड अ‍ॅण्ड शूट हिम’ इस अंग्रेंजी कहावत के अनुसार हिन्दूविरोधी शक्ति सनातन को समाप्त करने का प्रयत्न कर रहे हैं । इसका हम कडा निषेध करते हैं ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

हिन्दू मंदिर में हस्तपेक्ष करने का अधिकार सरकार एवं न्यायालय को नहीं ! - स्वामी परिपूर्णानंद महाराज, तेलंगणा

Fri Dec 24 , 2021
     हिन्दू मंदिरों की व्यवस्थापन समितियों में अन्य धर्मियों ने भी घुसपैठ की है । हिन्दू मंदिरों के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । जो निधर्मी लोग हिन्दू मंदिरों का कामकाज चलाना चाहते हैं, वे ही हिन्दुओं की देवी–देवताओं को ‘सैतान’ मानते हैं । मंदिर परिसर के पास अन्य धर्मीय अपनी दुकान खोलते हैं, किंतु मस्जिदें एवं चर्च के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com