मोमिनपुरा में नागरिक सुविधा केंद्र की स्थापना 

– सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच के लिए केंद्र का विस्तार किया जाएगा – डॉ हारिस ख़ान

नागपुर :- बहुत समय से नागरिकों की सुविधाओं के लिए नागरिक सुविधा केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ताकि लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । शासन के द्वारा प्रायोजित उन योजनाओं से जरूरतमंद आत्मनिर्भर बनते हैं वहीं दूसरी ओर उनकी मोहताजी भी दूर होती है । शासन की ऐसी अनेकों योजनाएं हैं परंतु गरीब वर्ग को उनकी सही और पूरी जानकारी नहीं मिल पातीं । इस कारण वे दर दर की ठोकरें खाते हैं और विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से लाभ नहीं उठा पाते । वे अपने आप को आत्मनिर्भर नहीं बना पाकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं।

इन उद्देश्यों के ख़ातिर समाज सेवकों ने मध्य नागपुर के मोमिनपुरा की जामा मस्जिद के सामने नागपुर सुविधा केंद्र की स्थापना का शुभारंभ किया है। वे निस्वार्थ भाव से इसे अंजाम देने का प्रयास करेंगे । इस केंद्र की यह पहली प्रथम शाखा है। लाभार्थियों को यह केंद्र , शासन की योजनाओं की पर्याप्त जानकारियों को उचित समय में पहुंचा कर शासन से उनके प्रत्यक्ष संबंध बनाने का भी प्रयास करेगा । केंद्र की शाखाओं का विस्तार विभिन्न क्षेत्रों और शहरों में यथाशीघ्र किया जाएगा। “नागपुर सुविधा केंद्र” का यह कार्यालय प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुला रहेगा । यह जानकारी “नागपुर सुविधा केंद्र” के प्रबंधक डॉ हारिस ख़ान ने दी। उन्होंने बताया कि “नागपुर सुविधा केंद्र” के इस प्रयास में समाज के विभिन्न व्यवसायी और सिविल सोसाइटी के एक्टिविस्ट्स में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एम एन जीलानी , सीए रिज़वान मिर्ज़ा , अफ़सर शेख़, डॉ नुरुल अमीन , डॉ दानिश , डॉ हारिस ख़ान , डॉ नईम ख़ान ,, मुहम्मद शमीम , साजिद अनवर, डॉ अतीक़ , अब्दुल क़दीर , मुहम्मद शोएब , मेहबूबुन्नबी , डॉ सरफ़राज़ अहमद, जव्वाद अहमद और एडवोकेट अज़मत शाह , अफ़जल मीठा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया। बतौर मार्गदर्शन जस्टिस एम एन जीलानी का सहयोग सराहनीय रहा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आचार्य श्री दर्शनवल्लभ सुरीश्वर का श्री संभवनाथ मंदिर, वर्धमान नगर में भव्य आगमन

Mon Jul 8 , 2024
नागपूर :- जैनाचार्य आचार्य श्री दर्शनवल्लभ सुरीश्वर आदि ठाणा ३ का श्री संभवनाथ मंदिर, वर्धमान नगर में गाजे बाजे के साथ भव्य आगमन हुआ। १४ वर्षों के बाद नागपुर श्रीसंघ को गुरु देव की अगवानी का लाभ फिर से प्राप्त हुआ है। अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् संचालित विवेकानंद स्कूल के १५० बच्चों ने “वंदे-विरम” के नारे लगाते हुए व […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!