– 2,888 लोगों को बिजली आपूर्ति बहाल की गई
नागपुर :- महावितरण ने नागपुर सर्कल में बकाया भुगतान नहीं करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ हड़ताल अभियान शुरू किया है। मुख्य अभियंता दिलीप डोडके ने बताया कि इस अभियान में इस माह नौ हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी है.
नागपुर और वर्धा जिले सहित नागपुर में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और अन्य श्रेणियों में लगभग 1.8 लाख 82 हजार बिजली उपभोक्ता हैं और इस महीने 11 लाख 38 हजार 368 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान किया है। इसी के तहत महावितरण बार-बार बकाएदारों से बिल का भुगतान करने की अपील कर रही है। साथ ही बकाया भुगतान की समय सीमा समाप्त होने के बाद मोबाइल फोन से बिजली काटने का नोटिस भी दिया जा रहा है. इसके बाद भी बिल का भुगतान नहीं करने पर सीधे बिजली आपूर्ति काट दी जाती है.
बकाएदारों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। महावितरण ने बकाएदारों की बिजली आपूर्ति में कटौती करने के लिए तकनीकी, लेखा और मानव संसाधन विभागों के पुरुष और महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न टीमों का गठन किया है। बकायेदारों की बिजली आपूर्ति काटे जाने के बाद महावितरण को बकाया की पूरी राशि के साथ पुनः कनेक्शन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है। साथ ही बिजली काटने के बाद बिना बकाया भुगतान किये आपसी बिजली कनेक्शन जोड़ने वाले उपभोक्ताओं पर सीधे पुलिस में मामला दर्ज किया जा रहा है.
बकाया के लिए बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से काट दी गई है। इसमें नागपुर शहर मंडल में 6,319, नागपुर ग्रामीण मंडल में 1,436 और वर्धा जिले में 1,416 ग्राहकों का कनेक्शन काटा गया है.
इन 7,671 ग्राहकों में से जिनकी बिजली बकाया के कारण काट दी गई थी, नागपुर सिटी मंडल से 1,934, नागपुर ग्रामीण मंडल से 483, वर्धा मंडल से 471 ने बकाया और पुनः कनेक्शन शुल्क का भुगतान किया और कुल 2,888 लोगों ने अपनी बिजली आपूर्ति बहाल कर ली।