जनसेवा की मिशाल हैं कर्तव्यदक्ष पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार 

– अतिरिक्त 1 वर्ष का कार्यकाल बढने से जनता जनार्दन मे हर्ष की लहर

नागपुर :- जन सेवा-देशभक्ती, सतर्कता,समय सूचकता अनुशासन शिष्टाचार और कर्तव्य पारायणता मे अग्रगण्य पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने नागपुर अपराध जगत पर लगाम कसने में जरा सी भी कसर नही छोडी है। परिणामस्वरूप महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने कुशल आईपीएस अधिकारी कुमार का और एक वर्ष के लिए उनका अतिरिक्त सेवाकाल बढा दिया है। जिसे लेकर अपराध-माफियाओं की नींद खराब हो चुकी है और जनता जनार्दन मे हर्ष की लहर बनी हूई है। उनके द्धारा अपराध समाप्त करने के मामले मे चाहे वह कितना ही बडा अपराध माफिया हो अवैध धंधा चालक हो य अवैध जुंआ शराब चोरी लूटमार जेबकट गैंगस्टर हो देहव्यापार य शहर मे अवैध पार्किंग और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला गैंगस्टर गिरोह ही क्यों न हो उन सभी का CP कुमार ने उनका जीना दुर्भर कर दिया है। मानो समस्त अपराध-माफिया दिल और दिमाग से पूरी तरह अपंग होते दिखाई पड रहे है? विगत 2020 मे नागपुर शहर की कमान संभालने वाले CP अमितेश कुमार ने पुलिस विभाग को यह दिखा दिया है कि एक पुलिस अधिकरी का कर्तव्य क्या होता है?इतना ही नहीं IPS अधिकारी कुमार ने अपने पिछले सेवाकाल के दौरान अमरावती औरंगाबाद और सोलापुर जसे शहरों मे जबकट चोर बदमाशों और अपराध-माफियाओं का खात्मा कर चुके है। उन्होने जनसेवा और देशभक्ती की एसी मिशाल पेश की है, जिसे नागपुर शहर ही नहीं वल्कल विदर्भ महाराष्ट्र की जागरुक जनार्दन उनकी तारिफ करते थकती नहीं है।

ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र राज्य के पुलिस मुख्यालय कोलावा मुंबई से अधिकांश पुलिस अधिकारियों को सर्व प्रथम नागपुर D•C•P• की जिम्मेदारी संभालनी पडी है और यहां से पदोन्नत होकर पुणे और फिर मुंबई तक पंहुचे CP अमितेश कुमार ने नागपुर में पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला पश्चात उन्होने स्वयं का बेहतरीन इंटेलिजेंस नेटवर्क तैयार किया है उन्होने महानगर नागपुर मे दुर्दांत अपराध-माफिया संतोष आंबेकर, रणजीत सफेलकर और राजू भद्रे जैसे अपराधियों को मध्यवर्ती कारागृह मे सलाखों के पीछे भेज दिया जिसे लेकर अपराधियों के हौसले पस्त हो चुके है। इतना ही नहीं अनेक अपराध-माफियाओं मे CP कुमार का खौफ सता रहा है। सीपी अमितेश कुमार के नाम सुनकर नागपुर जिला ग्रामीण तथा विदर्भ विभाग मे संचालित अवैध धंधा चालकों और दुर्दांत अपराध-माफियाओं के पसीना छूटता है। यानि शहर के अपराधियों को अभी और एक वर्ष तक सीपी अमितेश कुमार के भय से भयभीत रहना पड़ेगा.वे जब तक नागपुर शहर के संभावित दुर्दांत अपराध-माफियाओं के अपराध कर्म को समाप्त कर नहीं देते वे शांत नहीं बैठेंगे।

सितंबर 2020 में सिटी पुलिस की कमान संभालने वाले सीपी अमितेश कुमार के नाम से शहर में सबसे अधिक समय तक पुलिस आयुक्त रहने का गौरवशाली रिकार्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले वे अमरावती, औरंगाबाद और सोलापुर के शहर पुलिस आयुक्त रह चुके हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महाराष्ट्र शासनाचा जिल्हा युवा पुरस्कार २०२२-२३(युवती)दिप्ती प्रशांत महल्ले यांना उपमुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते कस्तुरचंद पार्क नागपूर येथे प्रदान करण्यात आला..

Mon May 1 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- आज दिनांक 1 में 2023 महाराष्ट्र दिनानिमित्त महाराष्ट्र शासनाच्या माध्यमातून दिला जाणारा जिल्हा युवा पुरस्कार 2022-23 (युवती ) पुरस्कार उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस यांच्या हस्ते आणि नागपूर जिल्हाधिकारी विपीन इटनकर ,पोलिस कमिशनर अमितेशकुमार, NMC कमिशनर  राधाकृष्णन बी,जिल्हा क्रीडा अधिकारी पल्लवी धात्रक यांच्या उपस्थितीत प्रदान करण्यात आला. हा पुरस्कार नागपूर जिल्ह्याच्या युवक कल्याण विषयक सामाजिक क्षेत्रात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com