कामठी – ड्रैगन पैलेस टेम्पल वर्धापन महोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘छाती ठोकुनी सांगु जगाला, असा विद्वान होणार नाही’, ‘जीवाला जीवाच दान दिले भिमाने, मानसाला मानुसपनं दिले भिमाने’ आदि प्रसिद्ध गीत लिखने वाले सुप्रसिद्ध गीतकार, समाजभुषण मुंबई के प्रभाकर पोखरीकर व उनकी टीम द्वारा प्रसिद्ध बुद्ध व भिम गीतों की प्रस्तुति से श्रद्धालु दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही ‘भिम राज की बेटी’ गीत की पार्श्व गायिका श्रीमती शकुंतला जाधव द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। मुंबई के पार्श्व गायक दिनेश हेलोडे, दिपक वानखेडे, राहुल भोसले, डा. मिनाक्षी डोंगरे द्वारा भी प्रभाकर पोखरीकर के खिले बुद्ध व भीम गीतों का प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन पुणे के दिपक मस्के ने किया।
इस मौके पर ओगावा सोसायटी की अध्यक्षा व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे ने राष्ट्रीय प्रबोधनकार, समाजभुषण, गीतकार, संगीतकार, गायक प्रभाकर पोखरीकर का शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। इस अवसर पर नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष अजय कदम, वंदना भगत, महादेव खैरे, रेखा भावे, रजनी लिंगायत, अशफाक कुरैशी, गणेश सेंगर, विनोद जुमडे, सुभाष सोमकुवर, दिपंकर गणविर, उदास बंसोड, सावला सिंगाडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।