नागपुर :- अमरस्वरूप फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर द्वारा गडचिरोली जिले के कुरखेडा के आदिवासी ग्राम मालदूगी मे 6 नवंबर को कुरखेडा पुलिस विभाग के सहयोग से खुशियों की दीवाली का आयोजन किया गया था।
करीब 300 नई साड़ियां, 300 नए कंबल,सभी को दीपावली नाश्ते के पैकेट, छोटे बच्चों को नए कपड़े, खिलौने, बिस्किट, चॉकलेट, आदि वस्तुएं वितरित की गई.
इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने पारम्परिक पद्धति से अगवानी कर आरती, पुष्प, टीका एवं नारियल देकर सबका स्वागत किया गया, कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पारंपरिक आदिवासी रेला नृत्य की प्रस्तुति दी गई,
नागपुर से इतने लोग दीवाली के लिये अपने गाँव आये इसकी खुशियां संपूर्ण गाँव वालों के चेहरे पर दिख रही थी,कार्यक्रम स्थल को रंगोली एवं फूलों से सजाया गया था , भेट वस्तुएं पाकर संपूर्ण गाँव वाले आनंदित थे, बातचीत में उन्होंने बताया कि दीवाली पर भी वे अपने बच्चो के लिए और अपने लिए भी कपड़े नही ले पाये, आज नागपुर से आकर भाइयों ने हमें जो भेट दी वह अमूल्य है,
इस कार्यक्रम के बाद कुरखेडा पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस जवानों एवं बहनों के साथ भाईदूज के कार्यक्रम किया गया, इस भावनिक कार्यक्रम में अनेक पुलिस भाइयों एवं बहनों के आंखों में आंसू थे, क्योंकि दीपावली के अवसर पर वे अपने घर नहीं जा पाये थे, पुलिस विभाग द्वारा भोजन की सुंदर व्यवस्था की गईं थीं।
इस अवसर पर अमरस्वरूप फाउंडेशन के ट्रस्टी भुविष मेहता, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, पुलक मंच परिवार के अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे, नीता वेखंडे, कुरखेडा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अभय आष्टेकर, पुलिस उपनिरीक्षक नारायण शिंदे, एसआरपीएफ के निरीक्षक सोनवणे , श्री दिगंबर जैन महासमिति के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नितिन नखाते, डॉ, नरेंद्र भुसारी, आर्किटेक्ट संजय नखाते, डॉ. रवींद्र भुसारी, डॉ विजय मानकर, प्रिया मानकर, सुहास खरे, डॉ सुचित्रा भुसारी, नरेश मचाले, राहुल मोहर्ले, प्रिया मनोज बंड, नितिन लांबाड़े, कल्पना सावलकर, मनीषा नखाते, शीला भांगे, दीपा रविकांत जैन, प्रतिभा नखाते, क्षमा कालबांडे, रवि कालबांडे, अदिति लांबाड़े, मयंक बंड, आयुष नखाते, पवन चौधरी, रघुवीर मेश्राम,
कुरखेडा पुलिस स्टेशन के कुलदीप सोनटक्के, देवराव भांडेकर, भिंगारदेवे मैडम,आदि उपस्थित थे.