नागपुर – लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 H 1 के गवर्नर राजेंद्र सिंह बग्गा ने हाल ही में लायंस क्लब सेंटेनियल का आधिकारिक दौरा किया। इस उपलक्ष्य में उनसे मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे रीजनल चेयरपर्सन विधि झा, डिसप्रेजिडेंट संजीव झा, जोन चेयरपर्सन अनिल मेथयू,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेंद्र सिंह बग्गा का सेंटेनियल क्लब में दौरा
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 H 1 के गवर्नर राजेंद्र सिंह बग्गा ने हाल ही में लायंस क्लब सेंटेनियल का आधिकारिक दौरा किया। इस उपलक्ष्य में उनसे मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे रीजनल चेयरपर्सन विधि झा, प्रेसिडेंट संजीव झा, जोन चेयरपर्सन अनिल मेथेव, डिस्ट्रिक्ट सेकरेटरी प्रदिप जैसवाल एनड् टेजरर मुरलिधर माहोरे प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद हजारे उपस्थित थे। प्रेसिडेंट संजीव झा जी ने क्लब के कार्यों की जानकारी दी। सेक्रेटरी प्रवीण देओतले और ट्रैज़रर सचिन कलम्बे ने क्लब की रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर नए सदस्यों ने सपथ ली। कार्यक्रम में खुशाल चिलबुल, नितेश नायक, विलाश वंजारी , रंजीता वंजारी, शरद धेते सहित क्लब के बोर्ड व् सामान्य सदस्य मौजूद थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद हजारे उपस्थित थे। प्रेसिडेंट संजीव झा जी ने क्लब के कार्यों की जानकारी दी। सेक्रेटरी प्रवीण देओतले और ट्रैज़रर सचिन कलम्बे ने क्लब की रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर नए सदस्यों ने सपथ ली। कार्यक्रम में खुशाल चिलबुल, नितेश नायक, विलाश वंजारी , रंजीता वंजारी, शरद धेते ,विकास पवार ,पूनम दवरे सहित क्लब के बोर्ड व् सामान्य सदस्य मौजूद थे।