नागपूर :- माहेश्वरी युवा संगठन, सीताबर्डी के द्वारा “रामनवमी-२०२५” के उपलक्ष में महाप्रसाद का वितरण दि .०६-अप्रैल-२०२५ शाम ०८:०० बजे से गांधी मेंशन, वैरायटी चौक के पास, मेन रोड, सीताबर्डी, नागपुर के पास किया गया.
कार्यक्रम की शूरवात भगवान श्रीराम की प्रतिमा की पूजा-अर्चना एवं भोग लगाकर की गई। कार्यक्रम में राम जन्मोस्तव पर में शोभायात्रा निकली जिसमे विभिन्न संघटनो द्वारा झांकिया निकाली गई। संघटन द्वारा सभी राम भक्तो के लिए मसाला चना एवं हलवा का वितरण किया गया प्रसादी हजारो रामभक्तो ने एवं संघटन के उपस्थित सदस्यों ने आनंद लिया. महाप्रसाद वितरण में संघटन कार्यकारिणी सदस्यों, सदस्यों ने, बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी राम भक्तो को महाप्रसाद का वितरण किया और इस आयोजन को भव्य बनाया और समाज के प्रति अपनी एकजुटता का दर्शन कराय
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माहेश्वरी युवा संगठन, सीताबर्डी, नागपुर के अध्यक्ष शैलेश मोकती, सचिव सिए अखिल राठी ,माहेश्वरी पंचायत सीताबर्डी के सचिव अधि योगेश सावल, गोपाल भूतड़ा ,गोपाल राठी, अक्षय बिसानी,मुकेश राठी , हेमंत राठी, सचिनजी बजाज, हिमांशु चांडक, श्रीकांत पनपालिया, यश माहेश्वरी (गोदानी), आशीष लाहोटी , डॉ.अमोल पनपालिया, सी.ए. सुमित लाहोटी, स्वप्निल भूतडा, नवनीत जेठा, शुभम राठी ऋषभ भूतड़ा, ललित टावरी,रोहित कोठरी, अशोक जेठा एवं समस्थ कार्यकारिणी ने भरपूर प्रयास किये. यह जानकारी प्रचार मंत्री रविंद्र चांडक ने दी.