नागपुर :- टिमकी भानखेडा स्थित हिन्दी उच्च प्राथमिक शाला के प्रांगण में भगवान गणेश विसर्जन के अवसर पर ओम नवयुवक गणेशोत्सव मंडल एवं विठ्ठल रुक्मिणी उदयी बाई देवस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता किशोर उमरेडकर के आयोजन में जागरूकता के मद्देनजर पर्यावरण के बेहतरी मे कुंडी व पौधे वाटप का मनोरम कार्यक्रम मनपा आयुक्त व प्रशासक डा, अभिजीत चौधरी के हस्ते, दलित मित्र दाऊराम जी देवांगन के अध्यक्षतामे हषोललास के साथ अनेक कार्यकर्ता व नागरिकों के उपस्थिति में स्वागत सत्कार के दायरे में एवं मान्यवरों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ,।
विधायक विकास कुंभारे, भाजपा के जेष्ठ नेता जयप्रकाश गुप्ता, कवि तन्हा नागपुरी पूर्व पार्षद रमेश पुनेकर,राजू धकाते, कामिल अंसारी, भाजपा के महामंत्री गुडडू त्रिवेदी, पूर्व पार्षद भास्कर पराते,राजन नंदनकर, समाजसेवी दीपक देवघरे, प्रमुखता से मंचासिन बतौर अतिथि उपस्थित थे.
सामाजिक दायित्व में ऐसे कार्यक्रम उत्कृष्टता से लेकर माहौल को सुशोभित करना चाहिए,उसी तरह मनपा आयुक्त चौधरी ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कोशिश का आश्वासन भी अपने संबोधन में व्यक्त किया और बेहतरीन आयोजन के लिए किशोर उमरेडकर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, कवि तन्हा नागपुरी ने भी अपने शेरों शायरी सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध संचालन के जरिए किया, कार्यक्रम के सफलतार्थ सर्वश्री ,बबन भगतकत , अखिल अड्याऴकर, सचिन उमरेडकर ,लखन पौनीकर,सोमेश भगतकर,विकेश भगतकर,प्रफूल पौनीकर,रवि खापेकर , कमलेश पौनीकर,रवि भगतकर महेश उमरेडकर,आशिष भगतकर,खुशाल उमरेडकर, उमेश भगतकर, एकनाथ भगतकर, अनमोल उमरेडकर, विश्वनाथ पौनीकर,विजय निनावे,मनोहर पौनीकर,माजी नगर सेविका छाया खापेकर, अनिता उमरेडकर,दूर्गाभगतकर,ललिता मौनदेकर,अंजना बाई पौनीकर , वैशाली खापेकर पूप्षा पौनीकर, कुसुम उमरेडकर आदि ने परिश्रम लिया.