– टोटका की पोल खुलते ही अधिकारियों के दिल व दिमाग मे धडकने बढी,खापरखेडा के नामांकित बनिंया ठेकेदार की करतूत
नागपुर :- दीपावली पर्व मे खापरखेडा मैन रोड सौदामिनी भवन के सामने कार्यालय स्थित एक नामांकित और बदनाम बनियां ठेकेदार द्धारा महानिर्मिती के खापरखेडा- कोराडी ताप विधुत परियोजना मे कार्यरत अधिकारियों -अभियंताओं को तांत्रोक्त पद्धति से मिठाई के डिब्बे वितरण की खबर से खलबली मची हूई है। बताते हैं कि इस बनियां ठेकेदार ने अपने ठेका मजदूरों की न्यूनतम पगार से कटौती करके अधिकारियों और राजनेताओं को दिवाली का गिफ्ट देने के लिये करीबन 1लाख रुपये की मिठाई खरीदी।सूत्रों की माने तो नागपुर राजनगर स्थित गायत्री अपार्टमेंट मे कार्यरत घरेलू श्रमिकों ने अपनाना प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि नामांकित पंक्चर ठेकेदार ने अपनी पागल संतानों बीबी बच्चों और नाती के ऊपर से फूकमार उतारा करवाया और अधिकारियों तथा राजनेताओं वितरण करवा रहा है? उक्त ठेकेदार ने यह टोटका बिजली घर के अधिकारियों, अभियंताओं और राजनेताओं को अपनी कंपनी की तरफ ध्यानाकर्षित करने के उद्देश्य से दीपावली बौनस भेंट स्वरुप मिठाई के डिब्बा मे रुपये की गड्डी तथा कुछेक अधिकारियों को कपडे भी भेंट कर रहा है। परिणामतः अधिकारी, अभियंता और राजनेताओं मे फिलहाल खुशियों की लहर देखी गई?परंतु जब कुछ लोगों के परिजनों के दिल और दिमाग में चक्कर एवं धडकनैं बढने लग गई? तब उनके मन मे आशंका के बादल मंडराने लगे?
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बोनस और अन्य भत्तों सेरुपये की कटौती करके उक्त बदनाम बनियां ठेकेदार पिछले अनेक वर्षों से दीपावली पर्व पर अधिकारी अभियंताओं और राजनेताओं को फूकमार उतारा करके दीपावली की भेंट चढाता है?नतीजतन पावर प्लांट के शेक्शन अधिकारियों से लेकर श्रमिक कल्याण अधिकारी,लेखा-वित्त विभाग अधीक्षक उपमुख्य अभियंता और मुख्य अभियंता के अलावा श्रमायुक्त भी उक्त ठेकेदार का कुछ बिगाड नहीं सकता है? इस बदनाम बनियां ठेकेदार का मानना है कि सब मजदूरों को ही देखेंगे तोहमत क्या करेंगे?मजदूरों की कमाई सभी मिल बांट खाओं जीओ और जीने दो? अपना काम बनता और भांड मे गई जनता? बताते हैं कि नया साल जनवरी मे भी यह बनियां ठेकेदार अपने मजदूरों की पगार एक कटौती करके कलेंडर तथा डायरी खरीदता है तथा अपने बीबी बच्चों तथा स्टाप कर्मियों के उपर से फूकमार उतारा करके अधिकारी- अभियंताओं को वितरण करता है
श्रमिकों की पगार से कटौती कर भोजन दान
भुक्तभोगी अनेक श्रमिकों ने बताया कि पिछले 10-15 सालों से 2020 तक प्रत्येक गणेशोत्सव पर्व पर अपने ठेका श्रमिकों की पगार से कटौती करके यह बनियां ठेकेदार सौदामिनी भवन गेट के सामने अपने कार्यालय स्थल पर गणेशोत्सव बडे धूमधाम से मनाते रहा और अपनी पागल संतान बीबी बच्चों के ऊपर से फूकमार उतारा करके महाप्रसाद स्वरुप भोजन करवाता रहा? परंतु राष्ट्रीय साप्ताहिक विदर्भ चंडिका अखबार मे घटना प्रकाशित होने से उक्त ठेकेदार भांडाफोड हुआ?नतीजतन लोकलाज और मर्यादा भंग के से उक्त बदनाम ठेकेदार ने गणेशोत्सव बन्द करवा दिया। श्रमिक यूनियनों की माने तो श्रमिकों का आर्थिक शोषण के मामले अनेक शिकायतें महानिर्मिति प्रशासन तथा श्रमायुक्त कार्यालय को की जा चुकी है। परंतु यह ठेकेदार अपनी कार्यप्रणालियों मे सुधार लाने को तैयार नहीं है?