धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम संपन्न

नागपूर :-दिनांक 10 नोव्हेंबर कों होटल द्वारकामाई, गणेशपेठ, नागपुर में धन्वंतरि जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित धन्वंतरि जयंती धन्वंतरि पुरस्कार एवं राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम में नागपुर के सुप्रसिद्ध में हृदय रोग तज्ञ डॉ. अजीज खान को “धन्वंतरि जीवन गौरव पुरस्कार” तथा नागपुर के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग तज्ञ डॉ. आनंद पाठक को “धन्वंतरि कवच” पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 11 चिकित्सकों ”धन्वंतरि सम्मान” से पुरस्तुत किया गया.चंद्रपुर की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.वसुधा लोढ़ीया , देहरादून से पधारि प्रा.डॉ. विनिता त्यागी, लातूर से पधारे डॉ. सुधीर बनशेलीलकर नागपुर के सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉ.रविंद्र करपे, डॉ.महेश भोवरे, डॉ. दीपक डोंगरे, डॉ. रमेश बास्कर, डॉ. अमिता खोबरागड़े एवं नागपुर आयुर्वेद कॉलेज के प्रा.डॉ. संजय तलमले, प्रा.डॉ.मृत्युंजय शर्मा, को “धनवंतरि पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुभाष राऊत ने की । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्रीमंत डॉ. मुधोजी राजे भोंसले, कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला परिषद के आरोग्यधिकारी डॉ. अजय डवले एवं विशेष अतिथि प्रांतपाल एम.जे.फ. बलवीरसिंह विज उपस्थित थे । कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब नागपुर आयुर्वेद तथा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय माजी विद्यार्थी संगठना के संयुक्त तत्वज्ञान मे किया गया। इस कार्यक्रम में नागपुर नगरी के सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सा, विभिन्न आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का सफल आयोजन धन्वंतरि जयंती समारोह समिति के सचिव डॉ. संजय थटेरे के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. संतोष धामेचा, ला. सतीश राणे, डॉ.सुभाष वाघे, डॉ. देवदत्त खोबरागड़े, डॉ. शरद ठाकुर आदि ने अथक प्रयास किये यह जानकारी डॉ. संजय थटेरे ने पत्रकारों को दी |

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव पर अर्पित किये निर्वाण लाडू

Tue Nov 14 , 2023
नागपुर :- दीपावली के साथ जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण महोत्सव सोमवार को देशभर श्रद्धा, भक्ति के मनाया गया। अनेक जैन आचार्य, मुनि, साध्वियों के उपस्थिति में सुबह निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। इतवारी शहीद चौक स्थित श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। महावीर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com