कन्हान-पिपरी के खेत में मिला मृत तेंदुआ ।

पारशिवनी – तहसील के कन्हान-पिपरी के एक खेत में मृत तेंदुआ मिला है। यह इलाका कन्हान – गाडेघाट जुनी कामठी रोड के पास है। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। वन विभाग ने घटनास्थल का पंचनामा किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत तेंदुआ कन्हान- पिपरी में किसान दामू केवट और परमानंद शेंडे के खेत में मिला। सूचना मिलने के बाद रामटेक के वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल भगत और सहायक वन संरक्षक हरवीर सिंह भावसे घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने पंचनामा किया। तेंदुआ करीब छह साल का बताया जा रहा है।घटना की सूचना जिले के उप वनसंरक्षक डॉ. भारत सिंह हाडा को दी गई। वन विभाग के पथक ने पूरे परिसर में जांच-पड़ताल की। मामला दर्ज कर तेंदुए का शव आगे की जांच के लिए ट्रांजिस्ट ट्रीटमेंट सेंटर सेमिनरी हिल्स नागपुर लाया गया। फॉरेंसिक जांच के लिए शव के नमूने लिए गए।

तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉ. सुजीत कोलंगत (डब्ल्यूआरटीसी गोरेवाड़ा), डॉ. विनोद (शासकीय पशुवैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर) डॉ. गौतम भोजने, डॉ. सुदर्शन काकडे (पशुवैद्यकीय अधिकारी ट्रांजिस्ट ट्रीटमेंट सेंटर नागपुर) एवं उनकी टीम ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतिनिधि कुंदन हाते, गिरीश नाखले, हरवीर सिंह, अनिल भगत, एसी दिग्रसे (क्षेत्र सहायक पटगोवारी), पीआर झारखंडे (कन्हान वनरक्षक), एसजे टेकाम (वनरक्षक पटगोवारी) आदि उपस्थित थे। आगे की कार्यवाही डॉ. हाडा के मार्गदर्शन में एसी दिग्रस कर रहे हैं।

@कमल यादव

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

24 वा महाराष्ट्र राज्य आंतर विद्यापीठ स्पोर्ट मिट क्रीडा महोत्सव -2022 कबड्डी (पुरुष) स्पर्धेकरीता अमरावती विद्यापाठाचा संघ घोषित

Wed Nov 23 , 2022
अमरावती :-  डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ, औरंगाबाद येथे 3 ते 07 डिसेंबर दरम्यान होणा-या 24 व्या महाराष्ट्र राज्य आंतर विद्यापीठ स्पोर्टस् मिट क्रीडा महोत्सव -2022 कबड्डी (पुरुष) स्पर्धेकरीता संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठाचा पुरुष संघ घोषित झाला असून खेळाडूंचे प्रशिक्षण शिबीर डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन, अमरावती येथे होणार आहे. खेळाडूंमध्ये संत गाडगे महाराज महाविद्यालय, वलगावचा आदेश वानखडे, अजय […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!