नागपुर :- ताजबाग शरीफ में बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की जानिब से रविवार को भव्य दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शामिल होकर इफ्तार की. दरगाह परिसर, लंगरखाने में रोजेदारों के लिए इफ्तर की दस्तरख्वान सजाई गई. इफ्तार से पहले रोजेदारों ने यहां दुआ मांगी. रविवार को रमजान महीने का पंद्रहवां रोजा रखा गया. पंद्रहवें रोजे पर इफ्तार पार्टी के आयोजन में बड़ी संख्या रोजेदार इफ्तरा के लिए ताजबाग पहुंचे थे.
इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई और शाही मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ताजी ने देश के लिए दुआ मांगी. इस अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी मुस्यफाफाई टोपीवाला, हाजी फारूख बावला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी इमरान खान ताजी, बाबा ताजुद्दीन दरगाह खुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबिन ताजी आदि उपस्थित थे.