*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
नागपूर :- दिनांक १२.०९.२०२३ (रविवार) को दिपावली के उपलक्ष्म मे ऑरेंज लाइन (आटोमोटिव्ह चौक से खापरी मेट्रो स्टेशन) और अँक्वा लाईन(प्रजापती नगर से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन) पर यात्री सेवा सुबह ६.०० से रात ६.०० बजे तक शुरु रहेंगी ! आखरी यात्री सेवा ६ बजे कि रहेगी ! दिनांक १३.०९.२०२३ से ऑरेंज और अँक्वा लाइनपर यात्री सेवा नियमित रूप से पूर्ववत होगी यात्री कृपया ध्यान दे !