नागपुर :- शहर में बढ़ती आबादी के साथ घर मालक और किरायेदार की समस्याए भी बढ़ती जा रही है । किरायेदारों की बढ़ती मानसिक भ्रष्टाचार की भूख ने शहर के घर मालक परेशान हो रहे है। एक ओर जहां बढ़े बुजुर्ग सिंगल या कपल होते है वह जानबूझकर किरायेदार डेरा जमा कर कब्ज़ा करने की नीयत से घर मालक को डरा धमकाकर भ्रष्ट मानसिकता का परिचय दे रहे है । इस मानसिक भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय निर्मूलन परिषद की ओर से इमामवाडा पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक प्रशांत माने को निवेदन देकर अवगत कराया गया।
मानसिक भ्रष्ट प्रवृत्ति के किराएदार शामराव अलोने इन्होंने प्रज्ञा घाटे के यहां पहला माला किराए से लेकर घर मालक कोही प्रताड़ना का शिकार बनाया। घर मालक 65 वर्ष के उम्रदराज होकर मानसिक संतुलन किराएदार की वजह से बिगड़ चुका है। इस तरह शहर में किराया माफिया घरों पर कब्ज़ा कर बुजुर्ग दंपतीपर अन्याय हो रहे है। शहर से इस मानसिक भ्रष्टाचार को हदपार करने पोलिस निरीक्षक प्रशांत माने ने भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद को आश्वस्त किया और आगे की कानूनी कार्यवाही करने आदेश जारी किए गए। ऐसा प्रसिद्धी पत्रक में राजेश रंगारी ने कहाँ है।