नागपूर :-ग्रुप केंद्र, सीआरपीएफ, नागपुर के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रुप केंद्र परिसर में सांस्कृतिक मेले का आयोजन 14 जनवरी 2025 को किया गया । जो अगले दो दिनों तक रहेगा । मेले का उध्दाटन मुख्य अतिथि अनिल कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र नागपुर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कबूतरों को उड़ाकर किया गया है। इस उपलक्ष में पूनम गुप्ता, अध्यक्षा क्षेत्रीय संरक्षी कावा, सीआरपीएफ, नागपुर, जी.डी.पंढरीनाथ, कमांडेंट, ग्रुप केंद्र नागपुर, सियाम होई चिंग मेहरा, कमांडेंट 213 (महिला) बटालियन, अन्य अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित थे.
मेले में अस्त्र-शस्त्र की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में सीआरपीएफ द्वारा वर्तमान में प्रयोग किए जा रहे अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं के अनुसार स्टॉलों पर मनोरंजक वस्तुएँ उपलब्ध कराया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवं मिलेट के स्टॉल भी लगाए गए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ग्रुप केंद्र परिसर में निवासरत बच्चों एवं परिवारजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं मेले का लुफ्त उठाया।