कोराडी मंदिर परिसर में शराबियों का जमावड़ा

– पार्किंग वसूली में खड़े/तैनात युवा अपशब्दों का इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं का मूड खराब कर रहे

नागपुर :- अस्वच्छता कोसों दूर, ट्रस्ट के पदाधिकारी सिर्फ VVIP दौरों पर परिसर में लीपापोती करवाते दिखते है,पार्किंग में पानी ही पानी,श्रद्धालुओं को होती है रोजाना दिक्कत,नालों में कचरो से लबरेज कर रखा दुकानदारों ने,कुल मिलाकर परिसर में साफ सफाई का भरपूर आभाव,इसके अलावा ग्राम पंचायत की पार्किंग वसूली में तैनात युवा कर्मियों को दादागिरी,पहले पैसे,लौट के देंगे कहने वालों की गाड़ियां सामने खड़े होकर अड़ाते है और दादागिरी चरमसीमा पर है,फिर नहीं देखते गाड़ी में महिला है या बच्चे या बुजुर्ग।

इन्हीं में से कुछ नशेड़ी है जो जुगाड़ में रहते,परिसर में इनके परिचित युवा वर्ग या परिचित पार्किंग का पूरा मजा गार्डन की तरह उठाते देखे गए,विडंबना यह है कि ट्रस्ट के कथनी और करनी में काफी अंतर है। पार्किंग वाले सिर्फ पैसे वसूलने तक सीमित है,ढंग से वहां पार्किंग हो,इससे कोई लेना देना नहीं, पार्किंग वसूलने वाली ग्राम पंचायत वसूली शुल्क के एवज में सिर्फ और सिर्फ गंदगी दे रही,पूछने पर कहती है,साफ सफाई का जिम्मा ट्रस्ट पर है,ट्रस्ट किसी की नहीं सुनता,इसलिए परिसर ‘राम भरोसे’ है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

९ ऑगस्ट ते १५ ऑगस्ट दरम्यान नागपूर शहरात राबविण्यात येणार "माझी माती-माझा देश" अभियान

Wed Aug 9 , 2023
नागपूर :- केंद्र शासनाच्या निर्देशानुसार स्वातंत्र्याच्या अमृत महोत्सवाअंतर्गत मातृभूमीची स्वतंत्रता आणि तिचा गौरव यांच्या रक्षणाकरिता बलिदान दिलेल्या समस्त वीरांना नमन करण्यासाठी तसेच नागरिकांमध्ये देशप्रेमाची भावना वृद्धिंगत व्हावी याकरिता ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अर्थात “माझी माती-माझा देश” हे अभिनव अभियान ‘मिट्टी को नमन वीरों का वंदन’ या घोषवाक्यासह ९ ऑगस्ट ते १५ ऑगस्ट दरम्यान नागपूर शहरात राबविण्यात येणार आहे, अशी माहिती मनपा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com