कोरोना संक्रमण नाश के लिए रामवाण है सौंप, लौंग इलायची, अजवाइन का उपयोग?

नागपूर l कोरोना विषाणुओं के आक्रमण के प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए रामवाण नुख्शा है,सौंप,लोंग इलाइची और अजवायन का काढ़ा य चूर्ण!इसके उपयोग से कोरोना विषाणुओं का आक्रमण नही होगा अपितु वह दूर गायब हो जाएगा ? तथा कोरोना संक्रमण का मरीज 24 घंटों में ठीक हो सकता है? तत्संबंध मे कुशल आयुर्विज्ञान विशेषज्ञों की माने तो 3 लोंग, 3 इलाइची और उसके बराबर सौंप और अजवायन को अपने मुंह के अंदर रखकर चूसते रहेंl कोरोना आपके शरीर मे आक्रमण करेगा नहीं अपितु उसका नाश हो जाएगाl जिस किसी भी महिला य पुरुष को शर्दी जुकाम होने की संभावना है और लगता है कि उसे कोरोना संक्रमण हो सकता है तो वह बेझिजक बराबर भाग मे लोंग इलाइची और अजवायन को मुंह मे चूसते रहें?तथा कुनकुना गर्म पानी पीते रहेंl निश्चय ही कोरोना का नाश (जड से समाप्त) हो जाऐगा lहालकि सौंप लौंग इलाइची और अजवायन यह शरीर और स्वास्थ्य के लिए कोई नुकसान नही अपितु कायदेमंद ही है?
कोरोना यह शीत-वात व्याधि जन्य संक्रमण से तैयार होने वाले विषाणू के फैलने से उत्पन्न होता है इसे भारतीय हिन्दी भाषा मे डबल शीत कफ वात जन्य “दोहरा निमोनिया” को कोरोना कहते है l यह शरीर मे शीत कफ वात व्याधियों के कुपित होने के कारण उत्पन्न होता हैl ज्ञातव्य है कि सौंप,लौंग इलाइची और अजवायन मे शीत कफ वात व्याधियों को नष्ट विनष्ट यानी कोरोना संक्रमण समाप्त करने की क्षमता है,प्राचीन आयुर्वेद विशेषज्ञों के मतानुसार लोंग इलाइची और अजवायन के चूर्ण य काढ़े को पीने वाले लोगों में एक ही दिन में कोविड संक्रमण ठीक हो जाते है। वहीं, एक्सपर्ट्स ने इस दावे पर अपनी राय भी दी है। जो कि, दावे से बिल्कुल विपरीत है।

कोविड महामारी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिन उपायों को कारगर पाया गया उनमें घरेलू नुस्खों की मदद से इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके भी एक हैं। लोग आयुर्वेद और दादी-नानी के नुस्खों की मदद से अपनी रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच कई कारगर नुस्खों के बारे में एक्सपर्ट्स भी अक्सर सलाह देते रहते हैं। इसी बीच कुछ ऐसे नुस्खों पर भी चर्चा तेज़ हुई जिनके बारे में लोगों ने पहले नहीं सुना था। ऐसा ही एक नुस्खा है लोंग, इलायची और अजवायन का काढ़ा। खासकर, यह नुस्खा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसका चूर्ण य काढ़े को पीने वाले लोगों में एक ही दिन में कोविड संक्रमण ठीक हो जाता है। वहीं, एक्सपर्ट्स ने इस दावे पर अपनी राय भी दी है। इसके लिए किसी अत्यंत अनुभव कुशल आयुर्विज्ञान विशेषज्ञों की सलाह लेना अनिवार्य समझा जाता हैl

सहर्ष सूचनार्थ नोट्सः-
कृपया सरकार द्वारा जारी फरमान के मुताबिक सभी देशवासियों ने कोविड वैक्सीन टीके लगवाना अनिवार्य हैl

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

9 नगरपंचायतीचे निकाल जाहीर

Thu Jan 20 , 2022
-सतीश कुमार, गडचिरोली आज झालेल्या नऊ नगरपंचायतीमधील निवडणुकीचा निकाल लागला असून एकूण 153 जागा होत्या तर त्यासाठी 607 उमेदवार निवडणूकीत सहभागी होते. ▪️अहेरी नगरपंचायतीतील 17 जागावर 83 उमेदवार उभे होते. यापैकी भारतीय जनता पार्टी मधील 6 उमेदवार विजयी झाले असून राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे 3 उमेदवार, शिवसेना येथील 2 उमेदवार व 6 उमेदवार अपक्ष म्हणून निवडून आले आहेत. ▪️सिरोंचा नगरपंचायतीतील 17 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!