सविधान दिवस पर हुए नगर में विभिन्न आयोजन

सौसर– भारतीय बौद्ध महासभा सौसर, रमाबाई महिला मंडल, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर नवयुग मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर संविधान दिवस विभिन्न आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक में भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए उपस्थित लोगो के द्वारा संकल्प भी लिया गया,संविधान दिवस समारोह के शुभारंभ बुद्ध विहार में संविधान निर्माता डॉ बाबा अंबेडकर ओ भगवान बुद्ध के प्रतिमा पर अभिवादन के साथ त्रिशरण पंचशील बुद्ध वंदना से किया गया,आयोजन के दौरान बुध्द विहार से रैली निकालकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक में संकल्पना दिवस के रूप में परिवर्तित हुई, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक में भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए भारतीय संविधान से मिले हुए अधिकारों का पालन करने आदि की संकल्पना ली गई,
इस दौरान विधायक विजय चौरे, ने कहा कि आज मैं विधायक बना हूं यह भारतीय संविधान और डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की देन है, आज देश में सैकड़ों धर्म होने के बावजूद भी भारतीय संविधान के कारण हम एक सूत्र में बंधे हुए हैं यह ताकत हमें भारतीय संविधान और डॉ बाबा अंबेडकर ने दी है,आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय बौद्ध महासभा सौसर अध्यक्ष मुकेश बागडे, नपा सभापति संजय हनवते ने बताया कि 26 जनवरी 1949 को संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के द्वारा संविधान को पूर्ण करते हुए भारत सरकार को सौंपा गया था, इसलिए 26 नवंबर संविधान दिन पर संपूर्ण देश के साथ सौसर क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर धूमधाम के साथ में आयोजित किए जा रहे हैं,आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके,बाबारावजी चारे, भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष मुकेश बागड़े,एस आर शेंडे, अतुल जुननकर,एम आर शेंडे, श्रीमती रेणुका ठवरे, दिलीप बागड़े, पिंटू मानेकर,सुनील भागे,चंदू सनेसर, राजेंद्र गजभिए युवराज दुफारे,अलकेश हनवते,दामोदर सहारे,आदि उपस्थित थे,आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय बौद्ध महासभा सौसर अध्यक्ष मुकेश बागडे, नपा सभापति संजय हनवते ने बताया कि 26 जनवरी 1949 को संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के द्वारा संविधान को पूर्ण करते हुए भारत सरकार को सौंपा गया था, इसलिए 26 नवंबर संविधान दिन पर संपूर्ण देश के साथ सौसर क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर धूमधाम के साथ में आयोजित किए जा रहे हैं,

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिनी भाजपातर्फे अभिवादन

Mon Dec 6 , 2021
नागपूर : भारतीय घटनेचे शिल्पकार भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिनी भारतीय जनता पक्षातर्फे बाबासाहेबांना अभिवादन करण्यात आले. भाजपा प्रदेश सचिव तथा नगरसेवक ॲड. धर्मपाल मेश्राम यांनी डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या पुतळ्याला पुष्पमाला अर्पण करून अभिवादन केले. यावेळी माजी सत्तापक्ष नेते संदीप जाधव, प्रमोद तभाने, अभय गोटेकर, विजय चुटेले, लखन येरावार, गोपीभाऊ कुमरे आदी उपस्थित होते. यावेळी उपस्थित मान्यवरांनी बाबासाहेबांना पुष्प अर्पण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!