– पट्टावितरण, नाला वॉल की मांग
नागपुर :-आदर्श, पैंथर, हिवरी-पडोले, शिवणकर, नेहरू नगर , बजरंग नगर , कुम्हारटोली के नागरिकों को पट्टावितरण , नाला वॉल का निर्माण , भांडेवाड़ी रोड पर स्पीड ब्रेकर, साफ सफाई ओर पेयजल कीसमस्या को लेकर आज दोपहर नागपूर शहर जिल्हा काँग्रेसकमेटी की ओर से मनपा कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया । मोर्चा का नेतृत्व कांग्रेस के शहर महासचिव ऍड.यशवंत मेश्राम ने किया। .
यह मोर्चा संविधान चौकसे दोपहर 2 बजे निकला ।. दो-दो की कतार में अनुशासित तरीके से निकले इस मोर्चा की शुरूवात में डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अभिवादन किया गया । मोर्चा में झुग्गीवासियों को मालकियत के पट्टे देने , नाला वॉल बनाने , स्पीड ब्रेकर, बिजली टॉवर लाइन भूमिगत करने , नियमित साफ सफाई ओर पेयजल आपूर्ति की मांग के नारे लगाए गये।
मोर्चा को ट्राफिक कार्यालय के पास रोक दिया गया। यहाँ पर सभा हुई. सभा में ऍड. यशवंत मेश्राम, विठ्ठल देशमुख, अतिश खेडकर, जादवेंद्र क्षीरसागर , अनिल काले , भास्कर बांगडे , सुरेश चौधरी, राजकुमार सोनवणे, शोभा थूल ,निर्मला सिंगारे , पुरुषोत्तम मरकवाडे, सिद्धार्थ बबलू गजभिये , अहमद शेख , मोइनुल हक, विशाल तंत्रपाले, शोभा मेश्राम एवं अनिता ठवरे ने मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर ऍड. यशवंत मेश्राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मनपा के अपर आयुक्त चारठणकर को ज्ञापन सोपा .
प्रतिनिधिमंडल में शकीला शेख, मोरेश्वर अंबादे, श्वेता मेश्राम, ललिता चक्रवर्ती मेश्राम, अरुण मानकर, मनोहर रणपिसे , धीरज शिंगरे , अशोक आगे ओर मुरलीधर नागपुरे भी शामिल थे।