नागपूर – विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र भोयर ने बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. आयोग को भेजे पत्र में डॉ. भोयर ने बावनकुले पर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया है.
भाजपा ने पार्षदों को परिजनों के साथ दौरे पर भेजा है। इससे डॉ. भोयर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बावनकुले ने नगरसेवकों को हवाई टिकट, महंगे होटलों पर खर्च करने के लिए पैसे मुहैया कराए है ऐसा आरोप भोयर ने किया । उन्होंने चुनाव आयोग से बावनकुले के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज कर उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.
विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान १० दिसंबर को समाप्त हो रहा है। बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले और कांग्रेस के डॉ. रवींद्र भोयर के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस द्वारा भाजपा पार्षदों को अपने जाल में फंसाने की संभावना को देखते हुए भाजपा ने अपने १०२ पार्षदों को विभिन्न राज्यों के दौरे पर भेज दिया है।
रवींद्र भोयर ने चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com