नागपुर :- ‘ संपर्क व संवाद’ की बैठक में आज सुविख्यात बहुभाषीय साहित्यकार डा. विनोद आसूदानी का ‘ संपर्क व संवाद’ के संयोजक संजय अग्रवाल, योग थेरेपिस्ट डा. प्रवीण डबली, राजेश आसुदानी द्वारा ‘ संपर्क व संवाद’ के सदस्यों की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अजीत कुमार सिंग, केतन गोयल, आर. के. भैय्या, जे. के. शाह, अशोक अग्रवाल, रोमिल इंगले, एन. कुलकर्णी, दीपाली झालपुरे, निलेश झलके, डॉ. गिरीश छाबरानी, राजेश आसुदनी, कंचन माला सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
ज्ञात हो की केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा हाल ही में सुविख्यात बहुभाषीय साहित्यकार डा. विनोद आसूदानी को उनके सिंधी किताब “हथु पकड़िजइं” के लिए सिंधी भाषा 2023 का साहित्य पुरस्कार एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी। इस तरह किसी भाषा में नेत्रहीन साहित्यकार को मिलने वाला यह पहला पुरस्कार है।
उल्लेखनीय है डा.विनोद आसूदानी ने नेत्रहीन होने के बावजूद 37 सिंधी पुस्तकें प्रकाशित करवायी हैं जिनमें 19 मूल तथा 18 पुस्तकों का सिंधी से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर प्रकाशित की हैं।