RTE मार्फत होने वाले प्रवेश को लेकर फैल रहे भ्रम व विशेषज्ञ ने दिया स्पष्टीकरण

– विशेषज्ञ का कथन :- पालकों से यह निवेदन है कि आप फॉर्म में दर्शाई गई स्कूल की कक्षाओं को जरा गौर से देख कर ही फॉर्म भरे।          

नागपुर – एक पालक का मुझे थोड़ी देर पहले फोन आया और उन्होंने कहा कि कल उन्होंने आरटीई का ऑनलाइन फॉर्म भरा और उनको यह पता चला की RTE में 12वीं कक्षा तक फ्री शिक्षा दी जाती है जब मैंने उन्हें प्रक्रिया समझाने की कोशिश की तो उन्होंने यह कह कर फोन काट दिया कि जाइए आप को कुछ नहीं समझता। अब सोचने वाली बात यह है कि मुझे नहीं समझता या वह नहीं समझना चाहते। आप सभी पालकों से मैं यह स्पष्टीकरण देना चाहती हूं की आप जब ऑनलाइन आरटीई का आवेदन भरते हैं तो आपको सूची में स्कूलों के नाम दिखते हैं साथ ही में आवेदन में स्कूल किस कक्षा से किस कक्षा तक है यह भी दर्शाया रहता है ।अब आपको यह समझना है अगर आवेदन भरते वक्त कोई स्कूल पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक अपने स्कूल की कक्षाओं को दर्शा रहा है तो उसका यह मतलब नहीं है की पालक को 12वीं कक्षा तक RTE का लाभ मिलेगा। सरल भाषा में कहें तो भले ही स्कूल 12वीं कक्षा तक हो पर नागपुर और नागपुर डिस्ट्रिक्ट में RTE के अंतर्गत नर्सरी से लेकरसिर्फ़ आठवीं कक्षा तक फ्री शिक्षा देने का ही प्रावधान है अब एक बात और समझिए ,नर्सरी के लिए सिर्फ भवनस स्कूल ही है जो नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक पढ़ाता है यानी कि नर्सरी से लेकर आठवीं तक एक छात्र RTE के अंतर्गत फ्री शिक्षा का लाभ उठा सकता है,हालांकी भवन्स स्कूल,कक्षा 12 तक है।उसी तरह एक स्कूल जिसका नाम संजूबा है वह स्कूल केजी कक्षा से आठवीं तक ही आरटीई के छात्रों को फ्री शिक्षा प्रदान करता है। इन दो स्कूलों के अलावा और ऐसा कोई स्कूल नहीं है जो हाल फिलहाल में nursery या KG कक्षा से आठवीं कक्षा तक RTE के अंतर्गत फ्री शिक्षा प्रदान करता है । अब आती है बाकी स्कूलों की बात। बाकी सभी स्कूल जो आरटीई के अंतर्गत पंजीयत हैं वह सभी स्कूल (ऊपर के 2 बताए हुए स्कूलों को छोड़कर) पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक आरटीई के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं ।ज्ञात हो की आवेदन में भले ही स्कूल 12वीं तक अपनी कक्षाओं को दर्शा रहा होगा परंतु इसका यह मतलब नहीं है कि वह स्कूल RTE के अंतर्गत आने वाले छात्र को 12वीं तक फ्री शिक्षा उपलब्ध कराएगा ।सरल शब्दों में यह समझ लीजिए की एक स्कूल जो चाहे नर्सरी से एडमिशन देता हो या केजी कक्षा से एडमिशन देता हो या पहली कक्षा से एडमिशन देता हो, यह सभी प्रकार के स्कूल मैक्सिमम आठवीं कक्षा तक की आपको आरटीई के अंतर्गत मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।

दूसरी जानने योग्य बात यह भी है कि अगर स्कूल पहली से चौथी कक्षा तक की दर्शा रहा है तो इतना समझना आपके लिए जरूरी है कि आपको आरटीई सिर्फ चौथी कक्षा तक ही मिलेगी, चाहे आपके बच्चे के चौथी कक्षा में पहुंचने तक वह स्कूल दसवीं तक हो जाए। फॉर्म भरते वक्त जिस स्कूल ने जिस क्लास तक अपनी कक्षा को दर्शाया है उस स्कूल में उस बच्चे को सिर्फ़ उसी कक्षा तक आरटीई के अंतर्गत फ्री शिक्षा प्राप्त होगी(सिर्फ़ आठवीं कक्षा तक) भले ही वह स्कूल बाद में और कक्षा बढ़ा लें यानी कि आपने जब फॉर्म भरा और आपके फॉर्म में एक स्कूल पहली से लेकर सातवीं तक दिखा रहा है तो आपके बच्चे को 1 से सातवीं तक ही शिक्षा मिलेगी और अगर कोई स्कूल नर्सरी से लेकर 12वीं तक दिखा रहा है तो भी आपके बच्चे को नर्सरी से लेकर आठवीं तक की शिक्षा दी जाएगी। यहहम जानते हैं कि यह ऊपर बताई गई बात थोड़ी पेचीदा लग रही है परंतु आपको अगर कोई भी समस्या है या कोई सन्देह है तो आप निश्चिंत होकर 9373733337पर व्हाट्सएप कीजिए ताकी आपकी समस्या या दुविधा का निवारण हो सके। पालकों से यह निवेदन है कि आप फॉर्म में दर्शाई गई स्कूल की कक्षाओं को जरा गौर से देख कर ही फॉर्म भरे। कही ऐसा ना हो की आप स्कूल को choose करें वो शायद सिर्फ चौथी या पांचवी कक्षा सातवीं तक ही RTE के अंतर्गत फ्री शिक्षा प्रदान करता हो। आवश्यक है की आपको याद रखना है की आपको RTE के अंतर्गत हाल फिलहाल में सिर्फ आठवीं कक्षा तक ही मुफ्त शिक्षा दी जाती है भले ही वह स्कूल 12वीं तक ही क्यों ना हो।

धन्यवाद ।

आपको फॉर्म किस तरह से दिखता है उसकी इमेज यहां पर आपको दिखाई है ।इसे देखकर शायद आपको समझ में आ जाए की फॉर्म में स्कूल अपनी कक्षाएं कैसे दर्शाता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

3 मार्च से वाकी में अ. भा. पत्रकार संघ की ओर से महाप्रसाद वितरण

Thu Mar 2 , 2023
हिंगना :-वाकी उर्स पर विगत 17 साल से हमारे प्रेरणास्थान वरिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी स्वर्गीय उमेश बाबू चौबे के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पत्रकार संघ की ओर से 3 मार्च से 6 मार्च तक 4 दिवसीय महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। 3 मार्च को सुबह 11 बजे रेल्वे टाउन के पास, वाकी रोड पाटनसंवगी में अखिल भारतीय पत्रकार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!