UK में PG मेडिकल अवसरों पर सेमिनार आयोजित

– डॉ रमेश मेहता अध्यक्ष BAPIO (UK) द्वारा की गई सराहनीय पहल

नागपुर :- आईएमए नागपुर ने कॉमहैड, आईएमए-एमएसएन महाराष्ट्र और आईएमए जेडीएन महाराष्ट्र के सहयोग से आईएमए नागपुर में एमबीबीएस के बाद यूके में अध्ययन के अवसरों पर एक ऑफ़लाइन सेमिनार प्रस्तुत किया, डॉ हरदास मेमोरियल सीएमई हॉल, आईएमए नागपुर में डॉ. रमेश मेहता एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ हैं, जो पिछले 48 वर्षों से ब्रिटेन में कार्यरत हैं। वह ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (BAPIO) के संस्थापक अध्यक्ष हैं। वह स्वास्थ्य एवं विकलांगता हेतु राष्ट्रमंडल (COMHAD) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नागपुर ने COMHAD, IMA MSN महाराष्ट्र और IMA JDN महाराष्ट्र के सहयोग से ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (BAPIO) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रमेश मेहता ओबीई की मेजबानी की; राष्ट्रमंडल स्वास्थ्य एवं विकलांगता एसोसिएशन (COMHAD) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भारतीय मूल के चिकित्सकों के वैश्विक एसोसिएशन (GAPΙΟ) के अध्यक्ष भी हैं।

आईएमए नागपुर की अध्यक्ष डॉ. मंजूषा गिरि ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. प्राजक्ता कडुस्कर, आईएमए नागपुर के सचिव एचएसजी सीओएमएडी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और कार्यवाही का संचालन किया।

कॉमहैड के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय बोधनकर ने परिचयात्मक भाषण दिया और कॉमहैड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि यह किस प्रकार इच्छुक छात्रों की सुविधा करता है।

इस अवसर पर कॉमहैड यूके की प्रधान संपादक डॉ छाया प्रसाद की ई-जर्नल का गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया।

डॉ. प्राची कोठारी ने अपनी यात्रा साझा की और श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस अवसर पर आईएमए-एमएसएन महाराष्ट्र की संयोजक लेखावर्धिनी प्रकाश भी उपस्थित थीं। प्रतीक दबीर, राज्य महासचिव, आईएमए-एमएसएन महाराष्ट्र, डॉ प्रतीक गोंड, संयोजक, आईएमए जेडीएन महाराष्ट्र अंत में, आईएमए जेडीएन महाराष्ट्र के राज्य महासचिव डॉ. चिन्मय आकरे ने उपस्थित सभी लोगों को उनकी इंटरैक्टिव भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।

सेमिनार में 150 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में डॉ अर्चना कोठारी, डॉ छाया प्रसाद, डॉ अरुण प्रसाद, डॉ एमएस रावत, डॉ कमलाकर देवघरे, डॉ सुनील खापर्डे, डॉ प्राची कोठारी डॉ सुधीर मंगरुलकर और डॉ बिपिन मेहता शामिल थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

NVCC द्वारा व्यापारियों हेतु 12 व 13 फरवरी 2025 को “पगारिया कप- आंतर व्यापार संगठन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट” का आयोजन

Wed Feb 12 , 2025
नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के कड़ी में व्यापारियों के लिए बुधवार 12 फरवरी व गुरूवार 13 फरवरी 2025 को मेकोसाबाग किक्रेट मैदान, कड़वी चौक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!